“गाजा में लोगों को पानी पीने के लिए है ईंधन की जरूरत”, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किरबी का बड़ा बयान

KNEWS DESK- व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किरबी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, इजरायल हमास युद्ध के बीच गाजा में लोगों को पानी पीने के लिए ईंधन की जरूरत है। वहां के अस्पतालों को बिजली की जरूरत है। इन जरूरतों को पूरा करने के लिए हम वहां जनरेटर को चलाने के लिए ईंधन भेजना चाहते हैं ताकि वहां के लोगों को पानी और स्वास्थ्य सुविधा की कमी नहीं हो।

इस मामले में इजरायल की समस्या भी जायज है, उनका अंदेशा है कि हमास को एक्टिव रहने के लिए भी ईंधन की जरूरत है। उनका कहना है कि आम लोगों की मदद के लिए भेजा गया ईंधन हमास के आतंकी जबरन अपने इस्तेमाल में ले सकते हैं।

ईरान ने किया फिलिस्तीन का समर्थन

ईरान ने यूएन में फलस्तीन का समर्थन किया है। ईरानी प्रतिनिधी अमीर सईद इरावानी ने यूएन में कहा, यह हमला अचानक नहीं हुआ, उन्होंने दावा किया, इजरायल के लिए अमेरिका के समर्थन ने और वहां पर भेजे गए उनके साजो-सामना के जरिए इजरायल गाजा पर फलस्तीन के लोगों का नरसंहार कर रहा है।

मिडिल ईस्ट आए अमेरिका के एफ-16 लड़ाकू विमान

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कहा, अमेरिका के एफ-16 लड़ाकू विमानों का एक दस्ता मिडिल ईस्ट में आ गया है, हालांकि उन्होंने किस स्टेशन पर अपने एफ-16 तैनात किए हैं इसके बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है। यह कदम तब उठाया गया है जब पिछले इराक और सीरिया में अमेरिकी ठिकानों पर हमला हुआ था और इन हमलों में अब तक करीब 24 अमेरिकी सैनिक घायल हो गए हैं।

IDF के हमलों में जमींदोज हुआ सीरियाई सेना का मुख्यालय

इजरायली सेना के हमलों में सीरियाई सेना के 5वें बख्तरबंद डिवीजन के मुख्यालय को गंभीर नुकसान पहुंचा है। आईडीएफ ने इजरायल हमास युद्ध के दौरान उन सभी सैन्य ठिकानों का निशाने पर रखा है जो परोक्ष रूप से हमास की इस युद्ध में सैन्य मदद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-    साउथ अफ्रीका ने 149 रनों के बड़े अंतर से जीत की दर्ज, प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंची साउथ अफ्रीका