KNEWS DESK- पाकिस्तान ने हमास का स्पोर्ट करते हुए विकसित देशों पर निशाना साधा है। आपको बता दें कि पाकिस्तानी धार्मिक पार्टी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पाकिस्तान (JUI-F) के चीफ मौलाना फजल-उर-रहमान का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें वो कह रहे हैं कि गाजा के हालातों के लिए विकसित देश जिम्मेदार हैं। ये बातें उन्होंने कतर में हमास नेताओं इस्माइल हानियेह और खालिद मशाल से मुलाकात के दौरान कहीं।
कतर में हमास नेताओं से की मुलाकात
पाकिस्तानी धार्मिक पार्टी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पाकिस्तान (JUI-F) के चीफ मौलाना फजल-उर-रहमान ने कतर में हमास नेताओं इस्माइल हानियेह और खालिद मशाल से मुलाकात की। JUI-F ने एक बयान में बताया कि फजल-उर-रहमान ने गाजा के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की। इसके अलावा हमास के नेता ने कश्मीर पर भी निशाना साधने की कोशिश की। हमास के नेता ने कहा, फिलिस्तीन और कश्मीर में अन्याय उन देशों के चेहरे पर एक तमाचा है, जो मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए दूसरों की निंदा करते हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि JUI-F चीफ शनिवार (4 नवंबर) को ही कतर पहुंचे थे। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि दोनों नेताओं के बीच मुलाकात ऐसे समय में हुई, जब इजरायली फाइटर जेट लगातार गाजा पट्टी पर हमला कर रहे हैं, जिसमें 7 अक्टूबर से 4,800 बच्चों सहित 9,770 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।
JUI-F चीफ मौलाना फजल-उर-रहमान ने हमास के नेता से बातचीत के दौरान विकसित देशों को गाजा की हालत के लिए जिम्मेदार ठहराया। फजल-उर-रहमान ने कहा, विकसित देशों के हाथ गाजा की निर्दोष महिलाओं और बच्चों के खून से रंगे हुए हैं। फिलिस्तीनी न केवल अपनी जमीन के लिए लड़ रहे हैं, बल्कि मुस्लिम उम्माह की ओर से पहले क़िबला की आजादी के लिए लड़कर अपना कर्तव्य पूरा कर रहे हैं। JUI-F के अनुसार हमास नेता हनियेह ने कहा कि इजरायली अत्याचारों के खिलाफ एकजुट होना मुस्लिम उम्माह का कर्तव्य था।
قام رئيس جمعية علماء الإسلام مولانا فضل الرحمن بلقاء قادة حماس خالد مشعل وإسماعيل هانية.
وصل رئيس جمعية علماء الإسلام مولانا فضل الرحمن، مصحوبًا بوفد، إلى قطر أمس. – أسلم غوري
تبادل تفصيلي للآراء بين القادة حول قضية فلسطين – أسلم غوري
إسرائيل تحاول تغيير الوضع الراهن في فلسطين… pic.twitter.com/xhjc77jC2G
— Jamiat Ulama-e-Islam Pakistan (@juipakofficial) November 5, 2023
युद्धविराम की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लोग
इजरायली हमले की वजह से गाजा में बढ़ती मौत के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गुस्सा बढ़ गया है। वाशिंगटन से लेकर बर्लिन तक हजारों लोग मध्य पूर्व में तत्काल युद्धविराम की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं। इसके बावजूद इजरायल ने अपने आक्रमण को रोकने के विचार को मानने से इनकार कर दिया है। इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि गाजा शहर में हर कोई अपनी जान जोखिम में डाल रहा है।
ये भी पढ़ें- एथिक्स कमेटी सांसद महुआ मोइत्रा पर लेगी सख्त एक्शन, संसद से अयोग्य घोषित करने की तैयारी