Pakistan Political Crisis: इमरान खान की पार्टी में पड़ी फूट, 70 सांसद नहीं देना चाहते इस्तीफा

पाकिस्तान में सियासी घमासान के बीच कल यानी गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने इमरान को एक बड़ा झटका दिया है. संकटग्रस्त प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने के डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी के कदम की वैधता से संबंधित महत्वपूर्ण मामले पर पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने के डिप्टी स्पीकर के फैसले को पलटते हुए गैर संवैधानिक करार दिया है.

70 सांसद नहीं देना चाहते है इस्तीफा 

राजनीतिक उठापटक के बीच इमरान खान की पार्टी में फूट 70 सांसद नहीं देना चाहते है इस्तीफा

शहबाज शरीफ ने की चुनाव स्थगित करने की मांग

विपक्षी दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने देश में बन रही अस्थिरता के बीच बलूचिस्तान में स्थानीय सरकार के चुनाव को स्थगित करने की मांग की.  शरीफ ने पाकिस्तान के चुनाव आयोग से बलूचिस्तान में स्थानीय सरकार के चुनाव को स्थगित करने का अनुरोध किया क्योंकि प्रांत के नेता इस्लामाबाद में व्यस्त हैं.

इस्तीफा दे सकते हैं इमरान

सियासी जंग के बीच ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि आज इमरान खान अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं.

9 अप्रैल को 10 बजे नेशनल असेंबली में होगी वोटिंग

9 अप्रैल को 10 बजे नेशनल असेंबली में इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी. फैसले के बाद कोर्ट के बाहर गो नियाजी, गो के नारे लग रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव में अगर इमरान खान की हार होती है तो विपक्ष नया प्रधानमंत्री चुनें.

About Post Author