Operation Ajay: ऑपरेशन अजय के तहत इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों की हुई वापसी, केंद्र सरकार का जताया आभार

KNEWS DESK- इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी जंग आए दिन खतरनाक रूप ले रही है| अब वहीं मौत के मुंह में फंसे भारतीयों की दूसरी टोली भी आज स्वदेश लाई गई है| केंद्र सरकार द्वारा चलाए गए चर्चित ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत विशेष चार्टर्ड प्लेन से 235 भारतीय नागरिकों को इजरायल के तेल अवीव हवाई अड्डे से उड़ान भरकर दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित लाया गया|

लैंड करने के बाद भारतीय नागरिकों के चेहरे पर मौत के मुंह से निकल कर स्वदेश लौटने की खुशी साफ दिखी| सभी ने ऑपरेशन अजय के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर का शुक्रिया अदा किया| विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने नई दिल्ली हवाई अड्डे पर इन नागरिकों की अगवानी की| जैसे ही फ्लाइट नई दिल्ली में उतरी, लौटने वाले नागरिकों ने से ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए|

India Canada Row: कनाडा के मामले में क्या करेगी सरकार? पीएम मोदी से संसद  में मिले विदेश मंत्री एस जयशंकर - India Canada diplomatic row External  Affairs Minister S Jaishankar met PM

स्वदेश लौटने के बाद खुशी जाहिर करते हुए एक शख्स ने कहा, ऑपरेशन अजय बहुत अच्छा और अद्भुत है| हम इस पहल से बहुत खुश हैं| विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, भारत सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद| इजरायल से वापस आए एक अन्य भारतीय ने सुरक्षित वापस लौटने पर भारत सरकार को धन्यवाद कर कहा कि वहां के छात्र घबराए हुए थे और उन्हें डर था कि वे वापस आ पाएंगे या नहीं|

उन्होंने कहा, यह एक अच्छी पहल है| मैं सरकार, हमारे पीएम नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री और इजरायल में हमारे दूतावास को धन्यवाद देता हूं… कई छात्र घबराए हुए थे और डर रहे थे कि वे वापस आ पाएंगे या नहीं| मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने कहा, ऑपरेशन अजय जारी रहेगा| इजराइल में फंसे अपने नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए सरकार हर तरह की सुविधा देने को तत्पर है| अभी ऑपरेशन का दूसरा चरण है|

उन्होंने कहा, हम जारी रखेंगे| वहां लगभग 18,000 भारतीय नागरिक हैं| यह दूसरा चरण है और हम उन लोगों को सुविधा देने की कोशिश कर रहे हैं जो वापस आना चाहते हैं, इसलिए हम उनकी मदद कर रहे हैं| उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में, 235 यात्रियों को इजरायल से वापस लाया गया, जिनमें शिशु भी शामिल थे| 235 यात्रियों में से ज्यादातर छात्र हैं, लगभग 135 छात्र हैं, इनमें से दो नागरिक शिशु भी हैं|

बता दें कि पिछले दो दिनों में इजरायल-हमास युद्ध के बीच फंसे 447 भारतीय नागरिकों को ‘ऑपरेशन अजय’ के जरिए भारत सुरक्षित वापस लाया गया है| बीते शुक्रवार को 212 नागरिकों को वापस लाया गया था| विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, 235 भारतीय नागरिकों को लेकर दूसरी उड़ान इजरायल के तेल अवीव से रवाना हुई|

About Post Author