नेपाल विमान हादसा: पोखरा के पास सेती नदी की खाई में गिरा प्लेन, हादसे में अभी तक 32 शव बरामद, बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

नेपाल में रविवार को बड़ा विमान हादसा हो गया है। नेपाल के प्रमुख शहरों में से एक पोखरा के समीप यति एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम ने राहत और बचाव का कार्य शुरू किया। अभी तक इस हादसे में कुल 32 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं, फिलहाल राहत बचाव का कार्य जारी है।

जानकारी के मुताबिक येति एयरलाइन का प्लेन राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा था | 72 यात्रियों वाले इस विमान में 68 यात्री सवार थे | पोखरा एयरपोर्ट के सूचना अधिकारी ने हादसे की पुष्टि की है | दुर्घटना के तुरंत बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है |

विमान हादसे पर नेपाली पीएम का बयान

वहीं इस विमान हादसे के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने कैबिनेट की इमरजेंसी बैठक बुलाई है | उन्होंने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया  है |  प्रधानमंत्री प्रचंड ने लिखा, “मैं इस दर्दनाक हादसे से बहुत दुखी हूं | सुरक्षाकर्मियों, नेपाल सरकार की एजेंसियों और आम लोगों से अपील करता हूं कि वो राहत-बचाव कार्य में मदद करें |” साथ ही पीएम प्रचंड ने सभी सरकारी एजेंसियों को प्रभावी रूप से बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं।

विमान में सवार थे 5 भारतीय भी

इस विमान में 53 नागरिकों के साथ ही पांच भारतीय, रूस के चार, आयरलैंड का एक, कोरिया के दो, अर्जेंटीना और फ्रांस के एक-एक नागरिक सवार थे | नेपाल की एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से ये जानकारी दी गई है | बताया जा रहा है कि कुल 68 यात्रियों में 6 बच्चे भी शामिल हैं |

About Post Author