KNEWS DESK… प्रधानमंत्री मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए जापान के दौरे पर हैं। पीएम मोदी का जापान दौरा तीसरा दिन है। पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमत्री ऋषि सुनक के साथ हिरोशिमा में वार्ता की। जिसकी कुछ फोटो पीएम मोदी ने एपने ट्वीटर हैंडल से शेयर की हैं।
With Quad leaders during our meeting earlier today. pic.twitter.com/kDm56o4cOq
— Narendra Modi (@narendramodi) May 20, 2023
दरअसल आपको बता दें कि पीएम मोदी जापान में चल रहे जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए हैं। जहां पर आज उनका तीसरा दिन है। इस दौरान पीएम मोदी ने आज हिरोशिमा में ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक से आपस में की खास बातचीत की है। जिसकी कुछ फोटो प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर की है। जिसमें दोनो देश के पीएम बहुत ही गर्मजोशी के साथ मिलते हुए नजर आ रहे हैं।
The meeting with PM @RishiSunak was a very fruitful one. We discussed boosting cooperation in trade, innovation, science and other such sectors. pic.twitter.com/FI9nI1gc9V
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2023
प्रधानमंत्री मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने भी शनिवार को हिरोशिमा में मुलाकात की। इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है। इससे पहले पीएम मोदी और जेलेंस्की के बीच कई बार फोन पर बात हो चुकी है, लेकिन युद्ध के बाद पहली बार दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है। जिसके चलते तरह-तरह की बातें भी होने लगी हैं।
Met President @ZelenskyyUa in Hiroshima. Conveyed our clear support for dialogue and diplomacy to find a way forward. We will continue extending humanitarian assistance to the people of Ukraine. pic.twitter.com/1srbIIJUB3
— Narendra Modi (@narendramodi) May 20, 2023