KNEWS DESK- ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई को मौजूदा सुरक्षा हालात के मद्देनज़र राजधानी तेहरान के सबसे सुरक्षित इलाके लाविजान स्थित अंडरग्राउंड बंकर में स्थानांतरित कर दिया गया है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार खामेनेई अपने पूरे परिवार के साथ अब इसी बंकर से ईरान की सैन्य और राजनीतिक गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं।
लाविजान का यह बंकर खामेनेई के आधिकारिक आवास से लगभग 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसे ईरान की सबसे सुरक्षित सैन्य सुविधाओं में से एक माना जाता है। इस बंकर पर किसी भी विदेशी हमले, विशेष रूप से इजराइल जैसे तकनीकी रूप से उन्नत देश द्वारा भी, हमला कर पाना बेहद कठिन माना जा रहा है। इसकी निगरानी ईरान की सबसे मजबूत सेना इकाइयों द्वारा की जाती है।
लाविजान सिर्फ एक बंकर नहीं है, यह ईरान की सैन्य रणनीति का केंद्र बन चुका है। ग्लोबल सिक्योरिटी ऑर्गेनाइजेशन की रिपोर्ट के अनुसार, यहां ईरान की जमीनी सेना का मुख्यालय है और मिसाइल उत्पादन से लेकर युद्ध प्रबंधन तक की सभी गतिविधियां इसी स्थान से नियंत्रित होती हैं। इसके अलावा लाविजान में एक अंडरग्राउंड यूरेनियम साइट भी सक्रिय है, जिसे दुनिया की सबसे सुरक्षित परमाणु ठिकानों में गिना जाता है।
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर इजराइल लाविजान पर हमला करता है, तो वह न केवल ईरान को चुनौती देगा, बल्कि यह पूरी दुनिया के लिए गंभीर परमाणु रेडिएशन संकट पैदा कर सकता है। लाविजान तेहरान के नज़दीक स्थित है, जिससे संभावित हमला लाखों लोगों की जान को खतरे में डाल सकता है। इसके अलावा, ऐसा कोई भी हमला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इजराइल को नैतिक और राजनीतिक रूप से बैकफुट पर धकेल सकता है।
ईरान के राजनीतिक ढांचे में सुप्रीम लीडर का पद राष्ट्रपति से भी अधिक शक्तिशाली होता है। 86 वर्षीय अली खामेनेई 1989 से इस पद पर काबिज़ हैं। इससे पहले वे देश के राष्ट्रपति भी रह चुके हैं। वे ईरान के पहले सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खुमैनी के करीबी माने जाते थे और खुमैनी की मृत्यु के बाद उन्हें देश की सर्वोच्च धार्मिक और राजनीतिक सत्ता सौंपी गई।
ये भी पढ़ें- यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी, यहां देखें स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका