ईरान का इजराइल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, तेल अवीव में तबाही, अस्पताल को बनाया निशाना

KNEWS DESK-  पश्चिम एशिया में तनाव अब युद्ध की दहलीज पर पहुंच चुका है। ईरान ने बुधवार रात इजराइल के कई शहरों पर एक साथ मिसाइल हमले किए, जिनमें राजधानी तेल अवीव और बीरशेबा के सोरोका अस्पताल को विशेष रूप से निशाना बनाया गया। इजराइल के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, ईरान ने एक साथ 25 मिसाइलें दागी, जिससे पूरे देश में हड़कंप मच गया।

तेल अवीव पर हुए मिसाइल हमले में कई बहुमंजिला इमारतें पूरी तरह से धराशायी हो गईं। रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा और बचाव दल मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे रहे। अब तक दर्जनों लोगों के घायल होने और कई के मारे जाने की खबर है, हालांकि इजराइली प्रशासन ने अभी आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए हैं।

ईरान की ओर से बीरशेबा के सोरोका मेडिकल सेंटर को भी निशाना बनाया गया, जो दक्षिण इजराइल का एक प्रमुख अस्पताल है। मिसाइल हमले में अस्पताल की कई यूनिट्स क्षतिग्रस्त हो गई हैं। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, आपातकालीन वार्ड और आईसीयू में भारी नुकसान हुआ है। मेडिकल स्टाफ और मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है। हमले के बाद इजराइल ने अपने पूरे देश में “रेड अलर्ट” जारी कर दिया है और सभी प्रमुख शहरों में डिफेंस सिस्टम को सक्रिय कर दिया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया, “यह हमला सिर्फ इजराइल पर नहीं, मानवता पर है। इसका जवाब दिया जाएगा।”

ईरान ने अपने बयान में कहा है कि यह हमला हाल के इजराइली हमलों का जवाब है। ईरानी सैन्य प्रवक्ता के अनुसार, “जब तक इजराइल आक्रामकता दिखाता रहेगा, हम जवाब देते रहेंगे।” संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका, रूस और यूरोपीय संघ ने तुरंत संघर्षविराम की अपील की है और चेतावनी दी है कि यह संघर्ष अगर आगे बढ़ा, तो यह पूरे मध्य पूर्व को विनाश की ओर धकेल सकता है।

ये भी पढ़ें-   ईरान में फंसे जौनपुर के शिक्षार्थी हुसैन रजा, नेत्रहीन पिता ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार