इजरायली हमलों से थर्राया ईरान, तेहरान में भारी तबाही, अब तक 639 की मौत, 1,329 घायल

KNEWS DESK-  पश्चिम एशिया में तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है। इजरायल और ईरान के बीच जारी संघर्ष ने भयावह रूप ले लिया है। इजरायल द्वारा 12 जून को शुरू किए गए हवाई और मिसाइल हमलों में अब तक ईरान में कम से कम 639 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,329 से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी एक प्रमुख मानवाधिकार संगठन ने दी है।

तेहरान, इस्फहान और हमदान सहित कई प्रमुख शहरों में इजरायली एयरस्ट्राइक्स ने भारी तबाही मचाई है। अस्पतालों में घायलों की भीड़ उमड़ रही है, वहीं कई इलाकों में बिजली और संचार सेवाएं पूरी तरह बाधित हो चुकी हैं।

ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई में इजरायली ठिकानों पर मिसाइलें दागी हैं। तेहरान में सरकार ने आपातकाल जैसे हालात घोषित करते हुए नागरिकों से घरों में रहने की अपील की है। सेना ने राजधानी के आसपास एंटी-एयरक्राफ्ट सिस्टम तैनात कर दिए हैं।

लगातार बमबारी से ईरान की आम जनता दहशत में है। कई परिवार सुरक्षित स्थानों की तलाश में पलायन कर रहे हैं। एक चश्मदीद ने बताया, “हर रात ऐसा लगता है जैसे यह हमारी आखिरी रात होगी। शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा है।”

संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने दोनों देशों से संयम बरतने और तत्काल संघर्षविराम की अपील की है। वहीं अमेरिका, रूस और चीन जैसे प्रमुख देश स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह टकराव जल्द नहीं रुका, तो यह पूरे मध्य पूर्व को एक व्यापक युद्ध की ओर धकेल सकता है। फिलहाल, हजारों जिंदगियां खतरे में हैं और इंसानियत एक बार फिर युद्ध की भेंट चढ़ती दिख रही है।

ये भी पढ़ें-  सरकार का फरमान ,अवैध बस्ती लाल निशान !