कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर खालिस्तानी आंतकी की हत्या में संलिप्तता का लगाया आरोप , भारत ने आरोपों को बताया बेबुनियाद

KNEWSDESK- कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो  ने भारत पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या करवाने का आरोप लगाया है और भारत के एक प्रमुख राजनयिक को निष्कासिक कर दिया है, इसके बाद  भारत ने भी कनाडा सरकार की तरफ से लगाए गए आरोप को खारिज कर दिया हैं । जबाब में कनाडा के शीर्ष राजनयिक को देश छोड़ने का आदेश जारी कर दिया है । आपको बता दें कि अब इस मामले में अमेरिका की भी प्रतिक्रिया आ गई है

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक , व्हाहट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एड्रियन कहा , प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जो आरोप लगाए हैं , उसे लेकर हम बेहद चिंतित हैं । हम कनाडा के अपने सहयोगियों के साथ नियमित सम्पर्क में रहते हैं । यह जरूरी है कि कनाडा जांच करें ।

कनाडा के पीएम ने लगाए कई आरोप 

उन्होंने कहा था कि कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां भारत सरकार और कनाडा के नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच की कड़ी के आरोपों की सक्रियता की जांच कर रही हैं । कनाडा की धरती पर कनाडा के नागरिक की हत्या में किसी विदेशी सरकार की संलिप्तता बर्दाश्त नहीं की जाएगी । और आगे कहा कि यह हमारी संप्रभुता का उल्लंघन है । यह पूरी तरह अस्वीकार्य है

कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम भारत के एक प्रमुख राजनायिक को निष्कासित कर रहे हैं, लेकिन हम इस मामले की तह तक जाएंगे अगर यह सब सच साबित हुआ, तो यह हमारी संप्रभुता और एक – दूसरे का सम्मान करने के बुनियादी नियम का बढ़ा उल्लंघन होगा ।

   कनाडा सरकार पर भारत की प्रतिक्रिया

भारत ने कनाडा सरकार की तरफ से लगाए गए आरोप को बेबुनियाद बताया है । भारत ने कहा है कि कनाडा में हिसा की किसी भी धटना में भारत सरकार की संलिप्तता के आरोप बेतुके और मोटिवेटेड हैं भारत ने कनाडाई राजनायिक को निष्कासित कर दिया है । उन्हें देश छोड़ने के लिए पांच दिनों का समय दिया है ।

 

 

 

About Post Author