KNEWS DESK… चीन के यिनचुआन शहर में बृहस्पतिवार की देर रात एक रेस्टोरेंटल में धमाका हुआ है। हादसे में 31 में लोगों की मौत हो गई है तोवहीं पर 7 लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। धमाके में घायल हुए सभी लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। चीनी मीडिया शिंहुआ के अनुसार यह घटना गैस रिसाव के कारण हुआ है।
दरअसल आपको बता दें कि इस दर्दनाक हादसे से लोगों के बीच दहशत महौल बना हुआ है। माना यह भी जा रहा है कि हादसे के दौरान इस इलाके में काफी भीड़ थी। घटनास्थल पर ड्रैगन फेस्टविल की तैयारियां तेजी से चल रही थी। उसी वक्त अचानक यह धमाका हो गया है। चीनी मीडिया के अनुसार धमाके के तुरंत मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचकर आग पर काबू पा लिया । साथ ही धमाके में घायल हुए लोगों को एम्बुलेंस की मद्द से अस्पताल पहुंचाने का कार्य किया। जानकारी के लिए बता दें कि दमकल के एक अधिकारी ने बताया कि रेस्टोरेंट में धमाका हुआ और इसके बाद वहां आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयानक थी कि तेजी फैल गई। लेकिन, वहां मौजूद दमकल की गाड़ियां फौरन मौके पर पहुंच गई एवं आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, चीन के घनी आबादी वाले इलाके में धमाके की यह पहली घटना नहीं है। इसके पहले 25 नवंबर 2022 को भी शिंजियांग के एक बिल्डिंग की 15वीं मंजिल में धमाका हुआ था और बिल्डिंग में आग लग गई थी। इसमें 10 लोगों की मौत और 9 लोग घायल हो गए थे। न्यूज एजेंसी रॉयरर्स के अनुसार यह घटना इलेक्ट्रिक सॉकेट एक्सटेंशन के कारण हुई थी।
बता दें कि चीन का यिनचुआन शहर ‘निंग्जिया हुई’ नाम के स्वशासित इलाके की राजधानी बताई जाती है। जहां कि आबादी तकरीबन 68 लाख बताई जाती है। जिसमें से 36 प्रतिशत जनसंख्या मुस्लिम लोगों की है। इस घटना के बाद लोगों की सुरक्षा को लेकर सरकार पर एक बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है। यहां के लोग सरकार से ऐसे घनी आबादी वाले इलाके की सुरक्षा के लिए योजना बनाने की मांग भी कर रहे हैं।