रिपोर्ट – कुलदीप पंडित
KNEWS DESK – बागपत का बिजरोल गांव इस समय सुर्खियों में है, एक छोटे से गांव से निकलकर देश की बेटी ने गांव का नाम रोशन किया है| बिजरोल गांव की रहने वाली पूजा तोमर ने अमेरिका में अल्टीमेट फाइटिंग चैम्पियनशिप (UFC) में पहली फाइट जीत कर इतिहास रच दिया है |
फाइट की वीडियो पूरा गांव देख रहा
आपको बता दें कि बागपत के बिजरोल गांव की रहने वाली पूजा तोमर ने अमेरिका मे UFC मे पहली फाइट जीत कर इतिहास रच दिया है। मिक्सड मार्शल आर्ट (MMA) में पूजा तोमर अल्टीमेट फाइट चैंपियनशिप की भी विजेता बन गई है, जिसको लेकर पूरे गांव में खुशी का माहौल है| पूजा की फाइट की वीडियो पूरा गांव देख रहा है, और अमेरिका से पूजा ने जो संदेश बिजरोल गांव वासियों के लिए भेजा उसे सुनकर पुरा गांव गद गद हैं|
अपनी प्रतिद्वंदी हरा कर मैच और चैंपियनशिप जीती
गांव वाले अब वतन वापसी के बाद पूजा के जोरदार स्वागत की तैयारी मे जुट गए हैं। हालांकि बरसो पहले पूजा का परिवार बिजरोल गांव से बुढ़ाना में जा कर बस गया था पर अपनी मातृभूमि को नहीं भुला और जब पूजा ने अमेरिका में अपनी प्रतिद्वंदी हरा कर मैच और चैंपियनशिप जीती तो उसने आपने गांव बिजरोल को याद किया और जल्द ही आने की बात भी कही |
सोशल मीडिया पर पूजा तोमर ने कहा
मै अभी अमेरिका में हूँ अपनी फाइट जितने के बाद और सबसे ज्यादा में थैंक यू बोलना चाहती हूं मेरे गांव बिजरोल के सभी ताऊ जी, चाचा जी के लिए और मैं जल्दी आ रही हूं आप लोगों का आशीर्वाद लेने के लिए, लास्ट फाइट के बाद आप लोगों ने जो मुझे इतना सारा प्यार दिया थैंक यू जल्दी आऊंगी |
परिवार के लोगों में भी इस समय खुशी का माहौल
पूजा तोमर के परिवार के लोगों में भी इस समय खुशी का माहौल है| सभी लोग पूजा तोमर को अपना आशीर्वाद और दुआएं दे रहे है। बिजरोल गांव में पूजा के परिवार के लोगों का कहना है कि हम बहुत अच्छा महसूस कर रहे है। आज से करीब 50 साल पहले ये बुढ़ाना चले गए थे, उनके घर के लोगों से फोने पर बात होती रहती है। हमें बहुत खुशी है, गांव समाज के सहयोग से स्वागत करेंगे। पहले आयी थी तब भी पूरा सहयोग हुआ था।