रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन का दिमाग कहे जाने वाले रुसी राष्ट्रवाद विचारक अलेक्जेंडर डुगीन की बेटी की मास्को के बाहरी इलाकों में एक कार विस्फोट में मौत हो गई |रूसी जाँचकर्ताओ के अनुसार की घटना पूर्वनियोजित थी | कार के पिछले हिस्से के नीचे चालक की ओर से विस्फोटक उपकरण लगाया गया था | मास्को क्षेत्र की जांच सीमित की शाखा के अधिकारियों के अनुसार 29 वर्षीय डारिया डुगीन की एसयूवी में लगाए गए बम के कारण शनिवार रात यह विस्फोट हुआ डारिया रूसी विश्व की अवधारणा के मुख्य प्रस्तावक और यूक्रेन में रूसी सेना भेजने के प्रबल समर्थक हैं | डारिया भी इसी तरह के विचार प्रकट करती थी |अल अलेक्जेंडर डुगीन की बेटी डारिया की हत्या के पीछे यूक्रेन का नाम नाम रहा हैं | पूर्वी यूक्रेन में क्रेमलिन डोनेट्रस्क् पीपुल्स रिपब्लिक के प्रमुख डेनिस पुशिलीन ने यूक्रेन के आतंकियों पर डुगीन की बेटी को बम से उड़ाने का आरोप लगाया हैं |