पाकिस्तान में नहीं रुक रहे बम धमाके

पाकिस्तान में आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे। उत्तर पश्चिमी उग्रवादियों के गढ़ में बम धमाका हुआ, सड़क किनारे बम विस्फोट के कारण दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।

पुलिस अधिकारियों ने इस घटना का विस्तार दिया। अधिकारी ने बताया की अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजूर में हुए हमले की किसी ने जिम्मेदारी ही नहीं ली। जिले के प्रमुख पुलिस अब्दुल समख खान ने बताया की बम को रिमोट के जरिए विस्फोट किया गया था, अपराधियों की तलाश जारी है।

काबुल में वार्ता की मेजबानी अफ़गान तालिबान करता है। हालाँकि ये एक अलग समूह है, लेकिन पाकिस्तानी तालिबान से संबंध रखता है। तालिबान ने एक साल पहले अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था क्योंकि अमेरिका और नाटो सैनिक देश से अपनी वापिस करने ही जा रहे थे। अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद से ही पाकिस्तानी तालिबानी का हमला बढ़ा।

About Post Author