ब्रिटेन में पीएम पद के उम्मीदवार ऋषि सुनक सोमवार को उत्तरी लंदन में कंजरवेटिव फ़्रेडर्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सबोधित कर रहे थे | ऋषि सुनक ने हिन्दी में अपने भाषण की शुरुआत की । उन्होंने आप सब मेरे परिवार हो सुनक ने कहा हम जानते हैं | की भारत और ब्रिटेन के संबंध काफी अहम हैं |उन्होंने कहा की वे भारत और ब्रिटेन के संबंधों में बदलाव लाना चाहते हैं | वह दोनों देशों के बीच सबंधों को टू वे बनाना चाहते हैं | ताकि यूके छात्र और कंपनियां आसानी से भारत पहुच सके |उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नमस्ते , सलाम , केन छो ,जैसे अभिवादनों से ब्रिटिश भारतीयों को संबोधित किया |