श्रीलंका: श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट और सियासी उथल-पुथल के बीच सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका के गवर्नर अजित निवार्ड कबराली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा ट्विटर पर साझा करते हुए कहा, “चूंकि सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है, इसलिए मैंने भी राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.” इस बीच आज श्रीलंका की नई कैबिनेट के शपथ लेने की संभावना है.
संयुक्त सरकार में शामिल होने के लिए विपक्ष को किया आमंत्रित
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने सोमवार को एक संयुक्त सरकार में शामिल होने के लिए विपक्ष को आमंत्रित किया है. राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा, “राष्ट्रपति संसद में सभी राजनीतिक दलों को कैबिनेट पदों को स्वीकार करने और राष्ट्रीय संकट के समाधान के प्रयास में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं.”
आर्थिक संकट के बीच नए मंत्रिमंडल का गठन
राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और उनके बड़े भाई प्रधान मंत्री महिंदा राजपक्षे को छोड़कर कैबिनेट के सभी 26 मंत्रियों ने कल देर रात एक बैठक के बाद इस्तीफा दे दिया था. आर्थिक संकट में श्रीलंका के लोगों में गुस्से को शांत करने की सरकार की कोशिशों के बीच सोमवार को नए मंत्रिमंडल को शपथ दिलाई जा सकती है.