बोले प्रेसिंडेट, कमला के काम से अमेरिका संतुष्ट
वाशिंगटन: आगामी चुनाव में अमेरिका की भारतवंशी उपराष्टपति कमला हैरिस को लेकर लग रहीं अटकलों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन ने ऐलान करते हुये कहा है कि व्हाइट हाउस कमला हैरिस के काम से संतुष्ट है आगामी चुनाव में वह उन्हें ही उपराष्टपति बनाना चाहेंगे। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक जो बाइडेन ने कहा कि नंबर 1 वो मेरी सहयोगी होंगी और नंबर 2 मैंने उन्हें वोटिंग अधिकारों का प्रभारी बनाया है। मुझे लगता है कि वह अच्छा काम कर रही है। पिछले साल दिसंबर के मध्य में, उपराष्ट्रपति हैरिस ने कहा था कि उन्होंने और बिडेन ने अभी तक 2024 के चुनाव पर चर्चा नहीं की है, अटकलों के बीच वह व्हाइट हाउस के लिए दौड़ में नहीं हो सकती हैं यदि राष्ट्रपति ने फिर से चुनाव में खड़े नहीं होने का फैसला किया। उन्होने आगे कहा कि अगर वो चाहेंगी तो हम उन्हें साथ लेकर ही आगामी चुनाव लड़ूंगें, और खासकर मैं अगर पुन: राष्ट्रपति बना तो इसकी संभावना ज्यादा है।
भारतीय मूल की हैं कमला हैरिस
अमेरिका से ज्यादा भारत में चर्चित कमला हैरिस भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं। कमला हैरिस की माता जी श्यामा गोपालन भारत की रहने वालीं एक कैंसर डाक्टर थीं, उनके पिता डोनाल्ड हैरिस जमैका अफ्रीका के रहने वाले हैं। बाद में उनके अमेरिका में बस जाने से उन्होने अमेरिका नागरिकता ले ली थी। आपको बताते चलें कि कमला को लेकर ऐसे सवाल इसलिये उठ रहे है क्योंकि अभी कुछ दिनों पहले ही उनकी रेटिंग गिर गयी है, जिससे उनकी भूमिका को लेकर कुछ मीडिया समूहों ने सवाल खड़े किये हैं।