मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए एक नया नियम लागू हुआ है जिसके तहत अब शादीशुदा महिलायें भी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकती है। इससे पहले इस प्रतियोगिता में केवल 18 से 28 साल तक की अविवाहित महिलायें ही भाग ले सकती थी।पर अब उम्र की सीमा तो वही रहेगी लेकिन प्रतियोगिता में विवाहित महिलायें भी अपना दम-खम दिखा सकेंगी। यही नहीं अगर आप एक माँ है तब भी इसमें भाग ले सकती है। यह नियम मिस यूनिवर्स के 72वे संस्करण से लागू होगा।
मिस यूनिवर्स के आयोजकों ने एक मेमो जारी करके इस बदलाव की जानकारी दी है। नोट में कहा गया है की ‘शादी महिलाओं का व्यक्तिगत फैसला है, वो अपने जीवन का ये निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है, हम किसी भी तरह से उनकी सफलता में बाधा उत्पन्न नहीं करना चाहते इसीलिए यह कदम लिया गया है।’ फॉक्स न्यूज के मुताबिक इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अब मेटर्नल या पेटर्नल स्टेट की जरूरत नहीं होगी।