नेटफ्लिक्स ने जेना ओर्टेगा की Wednesday का शेयर किया प्रोमो, जानें कब रिलीज होगी सीरीज

KNEWS DESK – हॉलीवुड वेब सीरीज वेडनेसडे साल 2022 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी| इस कॉमेडी और हॉरर वेब सीरीज को फैन्स ने खूब पसंद किया था| वहीं अब सीरीज का दूसरा सीजन जल्द आने वाला है|

Wednesday Most Successful Netflix Jenna Ortega Series List Of Records  Second Season Of Series Is Announced - Amar Ujala Hindi News Live -  Wednesday:इस वेब सीरीज ने नेटफ्लिक्स पर गाड़े कामयाबी के झंडे, मिला ऐसा  मुकाम, जो हासिल करना मुश्किल

वेडनेसडे

वेडनेसडे साल 2022 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी| दर्शकों ने खूब पसंद किया था| इस कॉमेडी और हॉरर वेब सीरीज के पहले सीजन में आठ एपिसोड रिलीज हुए थे, जिसकी कहानी ‘एडम्स फैमिली’ के इर्द-गिर्द घूमती नजर आई थी| फैन्स सीरीज के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं वहीं कुछ दिनों पहले वेडनेसडे के दूसरे पार्ट का ऐलान हुआ था वहीं अब सीरीज को लेकर नया अपडेट सामने आया है|

वेडनेसडे का दूसरा सीजन पहले वाले से ज्यादा इंटरेस्टिंग होने वाला है| नेटफ्लिक्स ने बीते दिन सीरीज का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें बताया जा रहा है कि ये जल्द रिलीज होने वाला है| हालांकि अभी रिलीज डेट की कोई जानकारी सामने नहीं आई है| वीडियो के कैप्शन में लिखा- नया रहस्य,  ‘वेडनेसडे’ सीजन 2|

वीडियो की शुरुआत थिंग द्वारा कलाकारों के पुराने और नए सदस्यों को स्क्रिप्ट देने से होती है|ओर्टेगा आगामी क़िस्त में वेडनेसडे एडम्स के रूप में अपनी भूमिका को फिर से निभाने के लिए रेडी हैं| कहा जा रहा है कि दूसरे सीजन की कहानी इसके पहले भाग से भी ज्यादा डरावनी होने वाली है|

स्टारकास्ट की तस्वीरें आई सामने 

नेटफ्लिक्स ने प्रोमो वीडियो के बाद कास्ट की कुछ फोटोज भी शेयर की है और कैप्शन में लिखा है वेडनेसडे सीजन 2 अब प्रोडक्शन में है| कृपया हमारे कलाकारों को डबल स्नैप का एक दौर दें| अब क्रिस्टोफर लॉयड, स्टीव बुसेमी, थांडीवे न्यूटन, जोआना लुमली, हेली जोएल ओसमेंट, हीथर मटाराज़ो और बिली शामिल हैं| पहला एपिसोड अल्फ्रेड गफ और माइल्स मिलर द्वारा लिखा गया है और टिम हॉर्टन द्वारा निर्देशित है|

यह भी पढ़ें – बसपा में नहीं फिट हुए आकाश आनंद, बसपा सुप्रीमो मायावती ने खुद बताई पद से हटाने की वजह…

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.