कोरोनावायरस के भारत में नए केसों में लगातार कमी देखने को मिल रही है है. पिछले 24 घंटे में 1,259 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं एक दिन पहले कोरोना के 1270 मामले सामने आए थे. देश में नए मामलों के साथ अब कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 42,485,534 हो गई है. जबकि पिछले 24 घंटे में इस वायरस से कुल 35 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना के मामलों में लगातार आ रही गिरावट
देश में अब कोरोना से होने वाली मौतों की कुल संख्या 5,21,070 पहुंच गई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1705 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत अभी तक वैक्सीन की 183 करोड़ 53 लाख 90 हजार 499 डोज़ दी जा चुकी हैं. भारत में कोरोना के मामलों में लगातार आ रही गिरावट राहत का संकेत देती दिखाई दे रही है. दरअसल पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोरोना के नए मामलों मे हल्की कमी देखी गई.