कोरोना का नया वैरएंट JN.1 है बेहद खतरनाक, जा सकती है गले की आवाज

KNEWS DESK – भारत में कोरोना का कहर अभी कम नहीं हुआ है| कोरोना का नया वैरिएंट जेएन वन भारत के कई हिस्सों में भी संक्रमण फैला रहा है| इस बीच कोरोना को लेकर नई रिसर्च ने सभी को चौंका दिया| कोरोना संक्रमण गले को भी संक्रमित करता है| इससे गले की आवाज तक जा सकती है|

Corona Virus in India: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3303 नए मामले, एक्टिव केस बढ़कर 17 हजार हुए - corona virus in india 3303 new covid 19 cases recorded Delhi maharashtra ntc - AajTak

एक्सपर्ट्स ने बताया 

एक रिसर्च में ये बात सामने आई है| कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे मौत के मामले और अस्पतालों में भर्ती लोगों की संख्या में उतनी बढ़ोतरी नहीं हुई, जितनी डेल्टा वैरिएंट के समय पर थी| लेकिन इस बार कोरोना को लेकर स्वाद और गंध बल्कि गले को भी बेहद नुकसान हो सकता है| एक केस में 15 साल की एक लड़की ने कोरोना वायरस के चलते अपनी आवाज गंवा दी|

जनरल पेडियाट्रिक में एक रिसर्च में यह बात सामने आई है| जिसमें ये मालूम हुआ है, कोरोना संक्रमण गले को भी संक्रमित करता है| जिसमें गले की आवाज तक जा सकती है| एक्सपर्ट्स का कहना है, इसे वोकल कॉर्ड पैरालिसिस कहा जाता है| जिसमें अपकी वोकल हिस्से प्रभावित होते हैं| ये संक्रमण धीरे-धीरे आपकी बोलने की क्षमता खो देते हैं, यह बेहद खतरनाक है|

जीएनसीटीडी मंत्री सौरभ भारद्वाज ने चिकित्सा विशेषज्ञों की बुलाई बैठक 

जीएनसीटीडी मंत्री सौरभ भारद्वाज ने नवंबर-2023 के दौरान चीन में बच्चों में निमोनिया सहित श्वसन रोगों के मामलों में वृद्धि को देखते हुए, 30 नवंबर को श्वसन चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ एक बैठक बुलाई थी| जिसमें आरटी पीसीआर द्वारा निमोनिया के गंभीर मामलों के परीक्षण किए गए| 13 दिसंबर से 17 दिसंबर तक सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी| वहीं केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गोवा के कुछ हिस्सों में इस नए संक्रमण ने तेजी से लोगों को बीमार किया है|

बरतें सावधानी

डॉक्टरों का कहना है लोगों को डरने की जरूरत नहीं है| लेकिन इसे लेकर सावधानी बरतनी चाहिए| उन्होंने कहा, पहले से बीमार लोगों और बुजुर्गों को ध्यान अधिक रखना होगा| वहीं, बच्चों को हाथ साफ करने, मास्क लगाने का काम करना चाहिए| भीड़ वाले इलाकों में जाएं तो मास्क पहनें| अगर किसी को लक्षण दिखाई दें तो वे भी मास्क लगाएं और दूसरों से उचित दूरी बनाकर रखें|

यह भी पढ़ें – देवभूमि मांगे, भू-कानून-मूल निवास !

About Post Author