आखिर क्या है पेट का कैंसर इसके लक्षण,संकेतों से किस तरह करें पहचान
पेट का कैंसर जिसको की गैस्ट्रिक कैंसर भी कहा जाता है। कैंसर को कोशिका पेट के अंदरूनी परत से शुरू होती है जब कैंसर पेट मे विकसित होने के बाद पेट की गहराई मे चला जाता है। कैंसर आज के समय में आम हो चुका है लेकिन पेट का कैंसर के लक्षण अलग होते है। कैंसर पेट में कहीं भी बन सकता है पर ज्यादा उस जगह बनता है जहां असामान्य कोशिका ज्यादा शामिल होती है। समय पर इलाज न करवाने पर यह ट्यूमर बन जाता है। यह लीवर जैसे अंगों के आस पास फैल जाता है। पेट का कैंसर ज्यादातर 65 की उम्र के बाद होता है। यह कैंसर जल्दी से नजर नहीं आता जब तक यह ज्यादा उन्नत न हो जाए।
पेट के कैंसर के लक्षण
1. भूख में कमी
2. खाना निगलने मे परेशानी
3. थकान और कमजोरी
4. मतली और उल्टी
5. वजन बड़ना
6. हार्ट बर्न और अपच
7. खून की उल्टी
8. खाने के बाद फूला हुआ या गैस महसूस करना
9. पेट दर्द
10. काम खाना खाने के बाद भी पेट भरा हुआ महसूस होना
कैंसर की संभावना क्यों बढ़ती है
फल और सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल न करना
ध्रूमपान या तंबाकू खाना
बहुत अधिक शराब पीना
मोटापा