फेडरेशन और निसा का प्रयास लाया रंग, प्राइवेट स्कूलों को मिली राहत- कुलभूषण शर्मा

हरियाणा- फेडरेशन ऑफ़ प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष और निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा के नेतृत्व में एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल गतदिनों में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित अग्रवाल से मिले। उन्होंने उनको हरियाणा में प्राइवेट स्कूलों पर हो रही अवैध कार्यवाही से अवगत कराया और कहा की उन स्कूलों पर भी जिला स्तर पर बंद की कार्यवाही हो रही हैं। जो इस दायरे में नहीं आते सभी ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए निदेशक सेकेंडरी शिक्षा विभाग को फेडरेशन की मांग का संज्ञान लेते हुए इस पर कानून अनुसार कार्यवाही और रहत देने की बात कही। इसके उपरांत हरियाणा शिक्षा निदेशक से आज निदेशालय में फेडरेशन की बैठक हुई जिसमें फेडरेशन के कानूनी सलाहकार संतोष भरद्वाज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतबीर पटेल और सचिव दिनेश जोशी ने भाग लिया।

जिसमे एक-एक कानूनी पहलु को निदेशक महोदय के समक्ष रखा गया, जिसको सही मानते हुए शिक्षा निदेशक ने पत्र जारी किया कि वह स्कूल 2003 से पहले शिक्षा विभाग से अस्थाई मान्यता प्राप्त हैं या 10-04-2007 से पहले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से एफिलिएशन प्राप्त हैं और विभाग से उन्होंने परमिशन ले रखी हैं। जो स्कूल 2003 से पूर्व चल रहे हैं और सरकार द्वारा जारी एग्जिस्टिंग स्कूल्स की नोटिफाइड लिस्ट में उनका नाम प्रकाशित हैं या उनके पास 2003 से पहले स्कूल चलाने का कोई प्रमाण हैं। उन्हें इस वर्ष दाखिला करने से नहीं रोका जायेगा और वह अपने विद्यालयों में बिना रोक-टोक के दाखिला कर सकते हैं। कुलभूषण शर्मा ने यह राहत प्रदान करने के लिए फेडरेशन की तरफ से और हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों की तरफ से मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का धन्यवाद किया और कहा इससे प्राइवेट स्कूलों को राहत मिली हैं और शिक्षा के क्षेत्र में अराजकता का माहौल ख़त्म हुआ हैं।

ये भी पढ़ें-   राजस्थान: गौशालाओं में गौवंश को लू से बचाने के लिए गोपालन विभाग ने एडवाइजरी की जारी, स्वच्छ जल और पर्याप्त चारे की व्यवस्था के निर्देश

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.