KNEWS DESK- ट्रेन यात्रा तो सभी ने की होगी| अधिकतर लोग ट्रेन से सफर करना भी पसंद करते हैं लेकिन क्या आपको ट्रेन से सफर करने के नए नियम के बारे में पता है? चलिए हम आपको बताते हैं| पहले ऐसा होता था कि यदि कोई यात्री समय पर अपनी सीट में ना पहुंचा तो वो अगले स्टेशन पर जाकर अपनी सीट पर पहुंच जाता था लेकिन अब आप ऐसा नहीं कर सकते हैं| अब आपको अपनी सीट पर 10 मिनट के अन्दर ही पहुंचना होगा| चलिए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं…
पहले एक-दो स्टेशन के बाद यात्री के सीट पर पहुंचने पर टीटीई उनकी उपस्थिति मार्क कर देता था लेकिन अब टीटीई यात्री को सिर्फ 10 मिनट का ही समय देगा| यदि 10 मिनट के अन्दर यात्री सीट पर ना पहुंचा तो टिकट केंसिल हो जाएगा| क्योंकि, अब चेंकिंग स्टाफ हैंड हेल्ड टर्मिनल के जरिए टिकट चेक करते हैं और इसमें टीटीई को यात्री के आने या ना की जानकारी देनी होती है| पहले ये जानकारी कागजों पर दी जाती थी इसलिए टीटीई अगले स्टेशन तक यात्री का इंतजार कर लेता था|
रेलवे टिकट चैंकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक अब आपको जहां से यात्रा करनी है उस स्टेशन पर जाकर ही आपको अपनी सीट मिलेगी|यदि कोई बोर्डिंग स्टेशन के 10 मिनट बाद भी सीट पर नहीं मिलता है तो उसकी अनुपस्थिति मानकर टिकट केंसिल किया जाएगा|