भारतीय रेलवे ने ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए काफी सुविधाएं उपलब्ध कराईं हैं| सिर्फ सीनियर सिटीजन्स ही नहीं बल्कि जरुरत मंद मरीजों के लिए भी रेलवे की तरफ से उनके किराए में काफी छूट दी जाती है| आज हम आपको बताएंगे कि कौन से मरीजों के लिए क्या सुविधाएं उपलब्ध हैं?
♦ कैंसर के मरीज और उनके साथ जा रहे एक शख्स को यह सुविधा दी जाती है| ऐसे में मरीज को फर्स्ट एसी कार, फर्स्ट क्लास, सेकेंड क्लास में 75 फीसदी की छूट मिलती है इतना ही नहीं स्लीपर और एसी-3 टियर में 100 फीसदी छूट मिलती है| फर्स्ट एसी और एसी-2 टियर में 50 फीसदी की छूट मिलती है| बस अटेंडेंट को स्लीपर और एसी-3 में 75 फीसदी की छूट मिलती है|
♦ थैलेसीमिया के मरीज और उनके साथ जा रहे एक शख्स को छूट मिलती है| साथ ही हार्ट सर्जरी के लिए जा रहे मरीज और अटेंडेंट, ऑपरेशन या डायलिसिस के लिए जा रहे किडनी मरीज को भी ये सुविधा दी जाती है| इन मरीजों को सेकेंड, स्लीपर, फर्स्ट क्लास, एसी-3 टियर, एसी चेयर कार में 75 फीसदी, फर्स्ट और एसी-2 टियर में 50 फीसदी छूट मिलती है|
♦ टीबी पेशेंट और उनके साथ जा रहे एक अटेंडेंट को सेकंड, स्लीपर और फर्स्ट क्लास में 75 फीसदी छूट मिलती है|
♦ एड्स के मरीज इलाज या चेकअप के लिए जा रहे हो तो उन्हें सेकंड क्लास में 50 फीसदी की छूट दी जाती है|
♦ एनीमिया के पेशेंट को स्लीपर, एसी चेयर कार, एसी-3 टियर और एसी-2 टियर में 50 फीसदी की छूट मिलती है|
♦ हीमोफिलिया के मरीज इलाज या चेकअप के लिए जा रहे हो तो उन्हें सेकेंड, स्लीपर, फर्स्ट क्लास, एसी-3 टियर, एसी चेयर कार में 75 फीसदी छूट मिलती है|अटेंडेंट को भी ये सुविधाएं मिलती है|
♦ गैर संक्रमण वाले कुष्ठ रोगियों को सेकेंड, स्लीपर और फर्स्ट क्लास में 75 फीसदी की छूट दी जाती है|