15 साल में गैस सिलेंडर हो जाता है एक्सपायर, आइए जानें कैसे देखते हैं एक्सपायरी डेट

KNEWS DESK-  जब हम खाने-पीने की चीजें या फिर दवाइयां आदि खरीदते हैं तब हम एक्सपायरी डेट जरूर देखते हैं लेकिन बहुत-सी चीजें ऐसी भी होती हैं जिनकी एक्सपायरी डेट के बारे में हम नहीं जानते हैं या फिर ध्यान नहीं देते हैं। इन्हीं एक्सपायर होने वाली चीजों में से एक है गैस सिलेंडर जिसका इस्तेमाल हम रसोई में खाना बनाने के लिए करते हैं। गैस सिलेंडर खरीदते समय हम यह चेक तो कर लेते हैं कि उसमें से गैस लीक तो नहीं हो रही लेकिन सबसे जरूरी है उसकी एक्सपायरी डेट चेक करना जो कि हम नहीं करते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि हमें इसके बारे में जानकारी नहीं होती है कि सिलेंडर पर एक्सपायरी डेट कहां पर लिखी होती है। आइए जानें इसके बारे में-

यहां पर दी जाती है एक्सपायरी डेट

एलपीजी सिलेंडर पर ऊपर की ओर तीन  पट्टियां दी जाती हैं इन पट्टियों पर एक कोड लिखा रहता है यही कोड एक्सपायरी डेट को दर्शाता है। यह कोड इस तरह लिखा होता है जैसे A-25, B-27,C-30 ,D-35 आदि । A,B,C,D महीने को दर्शाते है और उसके पीछे लिखे नंबर्स साल की जानकारी देते हैं. सिलेंडर की एक्सपायरी को टेस्ट ड्यू डेट भी कहते हैं।

ABCD का मतलब

ABCD में हर अक्षर को तीन-तीन महीनों के समूह में बांटा जाता है-

  • A का मतलब है- जनवरी, फरवरी और मार्च
  • B का मतलब है- अप्रैल, मई और जून
  • C का मतलब- जुलाई, अगस्‍त, सितंबर
  • D का मतलब अक्‍टूबर, नवंबर और दिसंबर है

अगर आपके सिलेंडर पर C-25 लिखा है तो इसका मतलब यह है कि सिलेंडर 2025 में अक्टूबर से दिसंबर के बीच एक्सपायर हो जाएगा।

क्यों जरूरी है एक्सपायरी डेट देखना

एक सिलेंडर की उम्र 15 साल होती है इस अवधि में उसकी दो बार टेस्टिंग होती है. पहली 10 साल बाद और दूसरी 5 साल बाद।  सिलेंडर पर लिखी उसकी एक्सपायरी डेट ही उसकी टेस्टिंग डेट होती है| इस तारीख के बाद सिलेंडर को फिर से टेस्टिंग के लिए भेजा जाता है और देखा जाता है कि वह अभी और इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं|