KNEWS DESK- इस बार रक्षाबंधन 30 और 31 अगस्त यानी दो दिन मनाया जा रहा है| क्योंकि इस साल यह पर्व पर भद्रा लग रही है और भद्रा पर राखी बंधना अशुभ माना जाता है| इस त्यौहार का भाई बहन पूरे साल काफी बेसब्री से इन्तजार करते हैं लेकिन इस बार त्यौहार को लेकर काफी लोगों के मन में कन्फ्यूजन है, कई लोगों को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त पता ही नहीं है| चलिए हम आपको बताते हैं राखी बांधने का सही और शुभ मुहूर्त…
भाई बहनों का ये खास त्यौहार एक खुशहाली लेकर आता है| पूरे साल भाई बहन लड़ते हैं झगड़ते हैं लेकिन इस दिन भाई अपनी बहनों को उनकी रक्षा का वचन देते हैं|साथ ही उन्हें उनका पसंदीदा तोहफा भी देते हैं| इस बार रक्षाबंधन पर 30 अगस्त के दिन पूरे दिन भद्रा का साया रहेगा| जिसके कारण शुभ मुहूर्त काफी कम समय तक ही है| यदि आप 30 अगस्त को राखी बंधना चाहते हैं तो रात 9:01 मिनट के बाद ही बंधना शुरू करें| वहीं बात की जाए 31 अगस्त की अगर आप इस दिन राखी बांधना चाहते हैं तो आप सुबह जल्दी उठकर 5:55 मिनट से 7:05 मिनट तक राखी बांध सकते हैं|