कौन हैं राजस्थान की Nandini Gupta ?,जिनके सिर पर सजा ताज

राजस्थान की रहने वाली नंदिनी गुप्ता ने बीती रात फेमिना मिस इंडिया 2023 ब्यूटी पेजेंट का खिताब को अपने नाम कर लिया.

बता दें कि बीती रात उन्होंने 59वें फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया था.

इस इवेंट का फैंस के साथ-साथ पार्टिसिपेंट को भी लंबे समय से इंतजार था। जहां राजस्थान की खूबसूरत नंदिनी गुप्ता को मिस इंडिया 2023 का ताज पहनाया गया.

उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, इन तस्वीरों में उनकी बोल्डनेस और हॉटनेस देख उनकी तस्वीरों से नजर नहीं हटा पातें हैं.

नंदिनी गुप्ता ने फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट को बीती रात ब्लैक गाउन पहना हुआ था जिसमें वो बहुत खूबसूरत दिखाई दे रही थीं.

उन्हें पिछले साल की मिस इंडिया बनी सिनी शेट्टी ने ताज पहनाया था. नंदिनी गुप्ता मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद अब नंदिनी मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी.

नंदिनी गुप्ता राजस्थान के कोटा की रहने वाली हैं. उनकी पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की है.

नंदिनी गुप्ता ने बताया की वो बचपन से ही ‘फेमिना मिस इंडिया’ की विनर बनने का सपना देखती थी और उनका ये सपना पूरा हुआ.

नंदिनी गुप्ता ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो रतन टाटा के जीवन से प्रभावित हैं.उनका मानना है कि रतन टाटा मानवता के लिए बहुत कुछ करते रहते हैं.और उन्होंने अपनी संपत्ति का आधा हिस्सा दान कर दिया है.

वहीं नंदिनी गुप्ता सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं.और उनके लाखों चाहने वालें हैं जो उनकों काफी फॉलो करते है.