खेसारी की फिल्मों में आइटम सॉन्ग कर यूपी-बिहार में तहलका मचाने वलाी माही श्रीवास्तव,कहां की रहने वाली हैं.

केन्यूज डेस्क:भोजपुरी सिनेमा में बडे़ पर्दे पर एक से ज्यादा सुपरहिट गाने में डांस करने वाली माही श्रीवास्तव ने खूब नाम व शोहरत हासिल की है.

माही ने खेसारी यादव की सुपरहिट मूवी संघर्ष 2 का अहम रोल हैं.एक्ट्रेस ने धुआंधार आइटम गाने की वजह से सभी का दिल जीत लिया .

संघर्ष2 के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही माही श्रीवास्तव सुर्खियों में छाने लगी औऱ उनकी चाहने वालों की लिस्ट बढ़ने लगी.

माही का धुंआधार ड़ास के बाद से उनके चाहने वालें उनकी हर एक बात को जानना चाहते है.साथ ही साथ माही को अब सोशल मीडिया पर लोग खूब सर्च कर रहे हैं.

24साल की उम्र में भोजपुरी सिनेमा में अपने कदम रख कर अपनी पहचान बनाने वाली माही बिहार के पटना की रहने वाली हैं.

माही मशहूर डांसर ही नहीं बल्कि शानदार गायक भी हैं.वो बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतरिया की बड़ी फैन हैं.

माही को भोजपुरी सिनेमा जगत में पवन सिंह के एल्बम ‘ले लो पुदीना’ के बाद से मिली थी.