KNEWS DESK – साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लियो’ 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है| फैन्स फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थें| फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गयी है| फिल्म अपनी एडवांस बुकिंग में शानदार कमाई कर रही है| दर्शक बड़ी एक्साइटमेंट के साथ ‘लियो’ की टिकटें खरीद रहे हैं|
फिल्म का एडवांस कलेक्शन
विजय की फिल्म की अब तक 37346 टिकटें बिक चुकी हैं और इस तरह ‘लियो’ ने अब तक 6.92 करोड़ रुपये कमा लिए है| यह कलेक्शन फिल्म की रिलीज से सात दिन पहले का है और इसमें इसने शाहरुख खान की इस साल की दो ब्लॉकबस्टर फिल्में ‘पठान’ और ‘जवान’ को मात देकर आगे निकल चुकी है| ‘लियो’ इस साल (2023) की सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग करने वाली इंडियन फिल्म बन गई है|
‘जवान’ और ‘पठान’ का तोड़ा रिकॉर्ड
पहले ‘लियो’ करीब 1000 स्क्रीन्स पर चलने वाली थी तो वहीं अब फिल्म के पास 1338 स्क्रीन्स हैं| USA की सबसे बड़ी मूवी सीरीज में से एक एएमसी ने भी ‘लियो’ की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है| कहा जा रहा है कि ‘लियो’ रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में ही 1.2 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई कर लेगी| USA और कनाडा में फिल्म जवान, जिसने एडवांस बुकिंग में 5.22 करोड़ कमाए थे और पठान, जिसने 6.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, ‘लियो’ इसे आसानी से पार कर लेगी|
सेंसर बोर्ड ने लगाए 13 कट
USA में फिल्म को 2D से XD से लेकर IMAX और RPX में दिखाया जा रहा है| फिल्म की ज्यादातर स्क्रीनिंग तमिल और तेलुगु की जा रही है| फिल्म को भारत में सेंसर बोर्ड से 13 कट मिले हैं और मेकर्स इसी के तहत फिल्म की स्क्रीनिंग करेंगे| एक्शन से भरपूर फिल्म में विजय के अलावा संजय दत्त भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं| इसके अलावा तृषा, गौतम वासुदेव मेनन और अनुराग कश्यप भी दिखाई देने वाले हैं| विजय का डबल रोल एक्शन कैरेक्टर फैंस को फिल्म के लिए और भी एक्साइटेड कर रहा है|