दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी

KNEWS DESK- बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा और इस बात को खुद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया है। आपको बता दें कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि अभिनेत्री वहीदा रहमान को इस साल दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए चुना गया है।

अनुराग ठाकुर ने लिखा ये

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में, अनुराग ठाकुर ने लिखा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी और सम्मान की अनुभूति हो रही है कि वहीदा रहमान जी को भारतीय सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए इस साल प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है.’ केंद्रीय मंत्री ने आगे लिखा, ‘वहीदा जी की हिंदी फिल्मों में जिन भूमिकाओं के लिए क्रिटिक्स द्वारा प्रशंसा की गई है उनमें से प्रमुख हैं, ‘प्यासा’, ‘कागज के फूल’, ‘चौदहवी का चांद’, ‘साहेब बीवी और गुलाम’, ‘गाइड’, ‘खामोशी’ और कई अन्य. अपने 5 दशकों से ज्यादा के करियर में, उन्होंने अपनी भूमिकाएं निभाई हैं। अपने शानदार अभिनय के लिए एक्ट्रेस को फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ में एक कुलवधू के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला. पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित, वहीदा जी ने एक भारतीय नारी के समर्पण, प्रतिबद्धता और ताकत का उदाहरण दिया है जो अपनी कड़ी मेहनत से प्रोफेशनल एक्सीलेंस हाईएस्ट लेवल को अचीव कर सकती है.’

कई अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकी हैं वहीदा रहमान

वहीदा रहमान एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं, जो हिंदी समेत तेलुगु और तमिल, बंगाली फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती हैं। वहीदा रहमान हिंदी सिनेमा में पचास, साठ, और सत्तर के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्हें साल 2013 में भारतीय फिल्म व्यक्तित्व के लिए शताब्दी पुरस्कार, फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है, इसके अलावा उन्होंने अपने फिल्मी करियर में फिल्मफेयर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, बेस्ट एक्ट्रेस नेशनल अवार्ड और बतौर सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस दो फिल्मफेयर अवार्ड्स जीते हैं। उन्हें विभिन्न मीडिया आउटलेट्स द्वारा बॉलीवुड की “सबसे खूबसूरत” अभिनेत्री के रूप में जानी जाती हैं।

तेलुगू सिनेमा से की करियर की शुरूआत

आपको बता दें कि वहीदा रहमान ने अपने करियर की शुरूआत तेलुगु सिनेमा से की थी लेकिन उन्हें हिंदी सिनेमा में पहला ब्रेक मिला फिल्म सीआईडी से मिला। इस फिल्म में उन्होंने नेगेटिव भूमिका अदा की, इस फिल्म में वहीदा के साथ गुरु दत्त नजर आये थे, गुरु दत्त और वहीदा ने मिलकर कई फिल्मों में काम किया जिनमें  प्यासा, कागज के फूल, चौदहवीं का चाँद, साहिब-बीवी और गुलाम शामिल है।

करियर के पीक पॉइंट पर की शादी

साल 1974 में उन्हें सह-अभिनेता शशि रेखी ने उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया और करियर के पीक पॉइंट पर उन्होंने शादी रचा ली। उनका वैवाहिक जीवन काफी सुखमय रहा, लेकिन वर्ष 2000 में पति शशि रेखी की मौत ने उन्हें एकबार अकेला कर दिया। पति की मृत्यु के बाद वहीदा ने एक बार फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। जिसके बाद वह फिल्म वाटर, रंग दे बसंती, दिल्ली 6 जैसी फिल्मों में नजर आयीं।
एक लंबे अरसे के बाद दर्शक एक बार फिर से वहीदा रहमान जी के अभिनय को कमल हासन निर्देशित फिल्म विश्वरूपम 2 में देख पायेंगे।

About Post Author