KNEWS DESK – सोशल मीडिया सेंसेशन और अपने एक्सपेरिमेंटल फैशन के लिए जानी जाने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह है उनका लेटेस्ट वायरल आउटफिट—एक ऐसी ड्रेस जो अंधेरे में जगमगाती है, जिस पर कार्टून कैरेक्टर्स, टेक्स्ट और यहां तक कि एक शो का लोगो भी नजर आता है। खास बात ये है कि इस क्रिएटिव ड्रेस के पीछे की कहानी भी उतनी ही दिलचस्प है, जितना इसका डिज़ाइन।
Cannes के लिए बनी थी ड्रेस, लेकिन वीजा ने तोड़ दिया सपना
उर्फी जावेद ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए इस खास ड्रेस की मेकिंग जर्नी और मकसद का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि यह यूनिक लाइट-इनबिल्ट ड्रेस कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के लिए डिजाइन की गई थी। उर्फी इस साल कान्स में अपना डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन ऐन वक्त पर उनका वीजा रिजेक्ट हो गया, जिससे वह इवेंट में शिरकत नहीं कर सकीं।
इस आउटफिट को बनाने में कोई सामान्य मेहनत नहीं लगी। उर्फी ने बताया कि इस ड्रेस को तैयार होने में पूरे तीन महीने लग गए। इसमें वायरिंग, प्रोग्रामिंग, और टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल हुआ। ड्रेस में ‘The Traitors’ शो का लोगो, कार्टून कैरेक्टर्स और चलती लाइट्स को इस तरह से इम्बेड किया गया कि ये किसी चलते-फिरते टीवी स्क्रीन की तरह दिखता है। शायद इसी वजह से इसे ‘TV ड्रेस’ भी कहा जा रहा है।
बारिश ने भी रोका था प्लान
वीजा रिजेक्शन के बाद उर्फी ने फैसला किया था कि वे इस ड्रेस को मुंबई में ही स्पॉट करवाएंगी। लेकिन मुंबई की लगातार बारिश ने उनके इस प्लान में भी अड़चन डाल दी। आखिरकार, लंबे इंतजार के बाद उर्फी इस आउटफिट को पहनकर कैमरों के सामने आईं और अपने अंदाज़ से सबका ध्यान खींच लिया।
फैंस ने की तारीफ, बोले– ‘Cannes की क्वीन होतीं आप’
जैसे ही उर्फी जावेद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, फैंस ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी। कई लोगों ने लिखा कि अगर उर्फी इस ड्रेस को वाकई Cannes में पहनतीं, तो वह इंटरनेशनल रेड कार्पेट पर सभी को पीछे छोड़ देतीं। एक यूजर ने लिखा, “कोई उर्फी को कॉपी नहीं कर सकता, ये लेवल क्रिएटिविटी इंटरनेशनल फैशन स्टेज पर चाहिए।”