अक्षय कुमार की फिल्म में दिखेगा ‘स्क्विड गेम’ जैसा ट्विस्ट! ‘वेलकम टू जंगल’ का शानदार टीजर हुआ आउट

KNEWS DESK –  कोरियन वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ ने अपनी रहस्यमयी और खतरनाक गेम स्टोरी से दुनियाभर में सनसनी मचाई थी। अब बॉलीवुड में भी कुछ ऐसा ही रोमांच देखने को मिल सकता है। हाल ही में ‘वेलकम टू जंगल’ का टीजर रिलीज हुआ है, जिसमें दर्शकों को जबरदस्त कॉमेडी और एडवेंचर के साथ एक रहस्यमयी मौत के खेल की झलक भी मिल रही है।

बड़े पर्दे पर लौटे ‘वेलकम’ के सितारे

अहमद खान के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म बॉलीवुड की ‘वेलकम’ फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग है, जिसमें जबरदस्त स्टारकास्ट देखने को मिलेगी। फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, रवीना टंडन, लारा दत्ता, दिशा पाटनी सहित कुल 25 बड़े सितारे नजर आएंगे।

टीजर में सभी स्टार्स को फौजी वर्दी में दिखाया गया है, जिससे कहानी किसी आर्मी मिशन या सर्वाइवल गेम जैसी लग रही है। कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और राजपाल यादव भी फिल्म में हंसी का तड़का लगाने वाले हैं।

टीजर में दिखा ‘स्क्विड गेम’ जैसा ट्विस्ट?

टीजर देखने के बाद फैंस इसे कोरियन वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ से जोड़कर देख रहे हैं। उस सीरीज में पैसों के लालच में सैकड़ों लोग जानलेवा गेम में शामिल होते हैं, जहां हारने का मतलब मौत होता है। ‘वेलकम टू जंगल’ की कहानी भी कुछ ऐसी ही लग रही है, जहां किरदार किसी जंगल में फंस जाते हैं, और वहां से बच निकलना नामुमकिन सा लगता है।

फिल्म में कॉमेडी और एक्शन का जबरदस्त डोज मिलेगा, लेकिन टीजर में दिखाया गया ट्विस्ट दर्शकों को और भी उत्साहित कर रहा है। क्या यह सिर्फ एक मजेदार जंगल एडवेंचर होगा, या फिर इसमें कोई बड़ा गेम छिपा है? इसका खुलासा फिल्म के ट्रेलर में होगा।