KNEWS DESK – टीवी का पॉपुलर कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में है। शो में कई नामी हस्तियां अपने कुकिंग टैलेंट का जलवा दिखा रही हैं और दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। इसी बीच, सोशल मीडिया पर तेजस्वी प्रकाश की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें शो की ट्रॉफी और 25 लाख रुपये का पे-चेक पकड़े हुए देखा जा सकता है। इस तस्वीर के बाद से यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या तेजस्वी ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का खिताब जीत लिया है? आइए जानते हैं इस वायरल तस्वीर की सच्चाई।
तेजस्वी प्रकाश की वायरल तस्वीर ने मचाया तहलका
‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, राजीव अदातिया, फैसल शेख जैसे कई बड़े सितारे शामिल हैं। फैंस अपने फेवरेट सेलेब को इस शो का विजेता बनते देखना चाहते हैं। लेकिन इसी बीच, तेजस्वी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें शो के जज शेफ विकास खन्ना, शेफ रणवीर बरार और फराह खान उन्हें विजेता की ट्रॉफी और इनाम का चेक देते नजर आ रहे हैं। जैसे ही यह तस्वीर इंटरनेट पर आई, फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए। कुछ फैंस ने खुशी जाहिर की, तो कुछ ने इस तस्वीर की सच्चाई पर सवाल उठाए।

क्या सच में तेजस्वी बनीं विनर? जानिए वायरल तस्वीर की हकीकत
वायरल तस्वीर को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। कुछ यूजर्स ने दावा किया कि यह तस्वीर एडिटेड है और यह सिर्फ एक फैन द्वारा बनाई गई एडिट हो सकती है। एक यूजर ने कमेंट किया अभी तो शो की शूटिंग भी पूरी नहीं हुई, यह तस्वीर कहां से आ गई? वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा अगर तेजस्वी जीतती हैं तो बहुत खुशी होगी, लेकिन अभी थोड़ा इंतजार करो! इसके अलावा, तस्वीर के साथ एक कैप्शन भी दिया गया है, जिसमें लिखा है हालांकि मुझे खुशी होगी अगर वह जीत जाए, लेकिन रुको जरा, सब्र करो। इससे साफ जाहिर होता है कि यह तस्वीर सिर्फ एक अनुमान और फैंस की इच्छा है, न कि कोई आधिकारिक पुष्टि।
https://x.com/luvkapilsharma/status/1891887369860657209
शो के अपकमिंग एपिसोड में होगा धमाका
‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ अब अपने चौथे हफ्ते में प्रवेश कर चुका है और आगे के एपिसोड्स और भी मजेदार होने वाले हैं। अपकमिंग एपिसोड में सभी सेलेब्रिटीज को दो टीमों में बांटा जाएगा, जहां उन्हें थिएटर में आने वाले दर्शकों को अपनी बनाई हुई डिश बेचनी होगी।
इस दौरान शो में कई ड्रामा और एंटरटेनमेंट के मोमेंट्स भी देखने को मिलेंगे। प्रोमो के मुताबिक, गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, अर्चना गौतम और उषा नाडकर्णी के बीच एक जोरदार बहस भी होगी, जिससे शो और दिलचस्प बन जाएगा।