KNEWS DESK – टीवी एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला के अचानक हुए निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। जहां एक ओर फैंस और सेलेब्रिटीज उनके जाने से सदमे में हैं, वहीं दूसरी ओर मीडिया की असंवेदनशील कवरेज को लेकर लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है।
अब इस विरोध में पॉपुलर एक्टर सुयश राय भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने एक भावुक और तीखा पोस्ट शेयर करते हुए मीडिया को जमकर फटकार लगाई है। इससे पहले वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, मलाइका अरोड़ा और कई सेलेब्स इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।
“मुझे बस जाने देना… प्यार करने वालों को अकेला छोड़ देना” – सुयश राय
सुयश राय ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “कल जब कभी मैं जाऊं… तो मुझे रहने देना… मुझे… मेरे घरवालों को… मुझे प्यार करने वालों को ऐसे ही रहने देना… और अगर तुम मुझे प्यार करने वालों में से हो… तो आना, जरूर आना… लेकिन कैमरा घर रहने देना।” इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ते हुए मीडिया से मानवीय संवेदनाओं की अपील की।
सुयश राय ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि ये वही पोस्ट उन्होंने पहले सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के समय लिखा था। उन्होंने कहा, “मुझे लगा था कि मीडिया को तब अहसास हुआ होगा कि उन्होंने सिद्धार्थ की मां और शहनाज़ के साथ क्या किया था… लेकिन नहीं! मैं गलत था।” उन्होंने आगे लिखा, “हर तरफ वीडियो देख रहा हूं, जहां मीडिया वाले परिवार के पीछे भाग रहे हैं और पूछ रहे हैं, ‘कैसा फील कर रहे हैं आप?’ सच में? इंसानियत, ईमान… सब बेच खाया है। आप लोगों को शर्म आनी चाहिए।”
सेलेब्स का फूटा गुस्सा
शेफाली जरीवाला के निधन के बाद जिस तरह से मीडिया उनके पति और बहन पर फोकस कर रहा है, उससे इंडस्ट्री में नाराजगी है। सुयश राय से पहले कई सितारे खुलकर मीडिया के खिलाफ पोस्ट कर चुके हैं| वरुण धवन ने लिखा था – “दुख को कवर करने की ज़रूरत क्या है?” जाह्नवी कपूर ने वरुण का पोस्ट शेयर करते हुए कहा – “फाइनली किसी ने तो कहा।” टीना दत्ता, रश्मि देसाई और मलाइका अरोड़ा भी मीडिया के रवैये पर नाराजगी जता चुकी हैं।
शेफाली जरीवाला की मौत के बाद उनके पति और बहन को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। इसकी बड़ी वजह मानी जा रही है, मीडिया द्वारा उनकी प्राइवेसी में दखल और निजी क्षणों को कैमरे में कैद कर प्रसारित करना।