KNEWS DESK- बॉलीवुड के ‘एक्शन किंग’ सनी देओल एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर गदर मचाने को तैयार हैं। जहां उनकी पिछली फिल्म ‘जाट’ उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई, वहीं उनका स्टारडम और फैन फॉलोइंग जस की तस बनी हुई है। अब वे ‘बॉर्डर 2’, ‘रामायण’ और ‘लाहौर 1947’ जैसी दमदार फिल्मों के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं।
हाल ही में सनी देओल का एक नया लुक सामने आया है, जिसमें वे बिना दाढ़ी, टोपी लगाए और ऊनी स्टॉल ओढ़े नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर लद्दाख से शेयर की गई है, जिसे देखकर फैन्स में कन्फ्यूजन फैल गया है। कुछ लोग पूछ रहे हैं कि अगर वो ‘रामायण’ की शूटिंग कर रहे हैं, तो लद्दाख क्यों पहुंचे? वहीं कुछ का मानना है कि यह फोटो ‘बॉर्डर 2’ के पुराने शूटिंग शेड्यूल की हो सकती है।
सबसे बड़ी चर्चा इस वक्त यह है कि सनी देओल ‘रामायण’ फिल्म में भगवान हनुमान का किरदार निभा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी खुद इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद नर्वस हैं, क्योंकि यह उनकी अब तक की सबसे अलग और चुनौतीपूर्ण भूमिका है। हालांकि फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी और उनका फर्स्ट लुक कब रिलीज होगा, इस पर अभी सस्पेंस बरकरार है।
‘बॉर्डर 2’ को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है। यह फिल्म 1997 में आई क्लासिक फिल्म ‘बॉर्डर’ की सीक्वल है, जिसमें एक बार फिर सनी देओल एक फौजी के रूप में दिखाई देंगे। शूटिंग अब लगभग पूरी हो चुकी है और फिल्म 2026 की शुरुआत में रिलीज हो सकती है।
सनी देओल की एक और चर्चित फिल्म ‘लाहौर 1947’ है, जिसका काम वे पहले ही पूरा कर चुके हैं। हालांकि फिल्म की रिलीज को लेकर अब तक कोई पक्की जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं आमिर खान के साथ जो प्रोजेक्ट उनके खाते में है, उसे लेकर भी अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
इस साल के अंत तक सनी देओल की एक ओटीटी फिल्म ‘सफर’ भी रिलीज हो सकती है। हालांकि इस फिल्म को लेकर उन्होंने अभी तक कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया है।