KNEWS DESK – बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस महाकाव्य फिल्म की पहली किस्त की शूटिंग पूरी हो चुकी है। सोमवार को शूटिंग खत्म होने के बाद फिल्म की स्टारकास्ट और क्रू ने मिलकर रैप-अप पार्टी मनाई, जिसकी तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन झलकियों में रणबीर कपूर को लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे रवि दुबे को गले लगाते हुए देखा गया।
रणबीर-रवि की बॉन्डिंग बनी चर्चा का विषय
पार्टी के दौरान सेट से जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें रणबीर कपूर और रवि दुबे को बेहद गर्मजोशी से एक-दूसरे को गले लगाते हुए देखा गया। फिल्म में रणबीर भगवान श्रीराम, जबकि रवि लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे हैं। रीयल लाइफ में भी इन दोनों कलाकारों की बॉन्डिंग दर्शकों को काफी प्रभावित कर रही है।
https://x.com/Cinegeek_RKF/status/1939723487457005815
रैप-अप पार्टी के खास मौके पर केक कटिंग सेरेमनी रखी गई थी। इस रस्म में रणबीर और रवि दोनों ने हिस्सा लिया। इसके बाद फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने एक इमोशनल स्पीच दी, जिसमें उन्होंने पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया। उनकी स्पीच के दौरान पूरे सेट पर तालियों की गूंज सुनाई दी। हालांकि, इस पार्टी में माता सीता का किरदार निभा रहीं साई पल्लवी नजर नहीं आईं, जिससे फैंस को थोड़ी निराशा हुई।
https://x.com/rayfilm/status/1939741901386874988
यश बनेंगे रावण
इस मेगा प्रोजेक्ट की खास बात यह है कि फिल्म में ‘केजीएफ’ फेम यश को रावण की भूमिका के लिए चुना गया है। यश के फैंस इस भूमिका में उन्हें देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म का निर्माण दो भागों में किया जा रहा है और यह भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होगी।
अब तक सेट से कई तस्वीरें और वीडियो लीक हो चुकी हैं, लेकिन मेकर्स की तरफ से अभी तक फिल्म का कोई ऑफिशियल पोस्टर या टीज़र जारी नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि मेकर्स फिल्म के पहले भाग के पोस्ट-प्रोडक्शन के बाद ही इसकी झलक फैंस को दिखाएंगे।