डेंगू की चपेट में आईं आरजे महवश, चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने शेयर किया हेल्थ अपडेट

KNEWS DESK – सोशल मीडिया पर अपनी दमदार मौजूदगी और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर आरजे महवश इन दिनों स्वास्थ्य कारणों से सुर्खियों में हैं। पॉपुलर इंफ्लुएंसर और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड महवश ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट कर बताया कि वह डेंगू की चपेट में गई हैं।

इंस्टा पर दी तबीयत बिगड़ने की जानकारी

महवश ने अपने फैंस को इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और डॉक्टरों ने उन्हें डेंगू डाइग्नोज़ किया है। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस और फॉलोअर्स उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।

Rj Mahvash

सीरीज ‘प्यार, पैसा और प्रोफिट’ में मचाई धूम

आरजे महवश इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज ‘प्यार, पैसा और प्रोफिट’ को लेकर काफी चर्चा में थीं। उन्होंने इस शो में ‘गरिमा’ नाम की किरदार निभाई है, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। सीरीज के प्रमोशन के दौरान युजवेंद्र चहल ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से महवश को सपोर्ट किया था, जिससे दोनों के बीच रिश्ते की चर्चाएं एक बार फिर तेज हो गई थीं।

चहल और महवश की दोस्ती बनी चर्चा का विषय

महवश और चहल को लेकर लंबे समय से अफवाहें हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, अब तक दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया है। चहल के तलाक के बाद इन खबरों को और अधिक हवा मिली, क्योंकि कई बार उन्हें महवश के साथ देखा गया।