KNEWS DESK – देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स 22 मई को अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz Facelift को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। यह पहली बार है जब Altroz को 2020 में लॉन्च होने के बाद इतना बड़ा अपडेट दिया गया है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसका नया टीज़र जारी कर दिया है, जिससे कार के लुक और फीचर्स की झलक मिल चुकी है।
नए डिजाइन में नजर आएगी Altroz Facelift
Altroz Facelift को पांच नए वैरिएंट्स में पेश किया जाएगा| 5 वैरिएंट स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव, एक्म्पलिश्ड एस और एक्म्पलिश्ड+ एस में उपलब्ध होगी।
नई Altroz में फुल LED स्प्लिट हेडलाइट्स, नई ग्रिल, और रीडिजाइन्ड बंपर के साथ पहले से ज्यादा दमदार फ्रंट प्रोफाइल दिया गया है। इसमें डे-टाइम रनिंग लाइट्स, फ्लश फिटिंग इल्यूमिनेटेड डोर हैंडल्स, और 16-इंच के नए 5-स्पोक अलॉय व्हील्स भी देखने को मिलेंगे।
इंजन ऑप्शंस वही, लेकिन परफॉर्मेंस दमदार
Altroz Facelift में इंजन वही पुराने मॉडल वाला ही रहेगा, जो इन विकल्पों के साथ आएगा| 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर डीजल इंजन साथ ही CNG वैरिएंट भी उपलब्ध रहेगा। ये इंजन शहर और हाइवे दोनों परिस्थितियों में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने में सक्षम हैं।
Tata Altroz Facelift को तकनीक और लग्ज़री के लिहाज से पहले से कहीं ज्यादा बेहतर बनाया गया है। इसमें10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Auto AC), 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स और एंबिएंट लाइटिंग मिलेंगे
शानदार सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के मामले में टाटा हमेशा से भरोसे का नाम रहा है। नई Altroz Facelift में मिलेगा| 6 एयरबैग्स, ABS और EBD, मजबूत बिल्ट क्वालिटी के साथ सेगमेंट में बेहतर सुरक्षा मानक। नई Altroz को कंपनी ने इन 5 आकर्षक रंगों में पेश किया है| 5 नए कलर ड्यून ग्लो, एम्बर ग्लो, प्रिस्टीन व्हाइट, प्योर ग्रे और रॉयल ब्लू में उपलब्ध है।