KNEWS DESK – भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी और महत्वाकांक्षी फिल्म ‘रामायण’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। करीब 4000 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें रणबीर कपूर, साई पल्लवी, सनी देओल और यश जैसे दिग्गज सितारे नज़र आएंगे। रणबीर जहां भगवान श्रीराम का किरदार निभा रहे हैं, वहीं साई पल्लवी माता सीता के रूप में दिखेंगी। सनी देओल को हनुमान और यश को रावण की भूमिका सौंपी गई है। अब इस मेगा प्रोजेक्ट में अमिताभ बच्चन को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है।
जटायु के साथ-साथ मिला नया रोल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन फिल्म में जटायु का किरदार निभा रहे हैं। हालांकि, वे स्क्रीन पर खुद नज़र नहीं आएंगे। उनके चेहरे और आंखों को स्कैन करके, VFX की मदद से कैरेक्टर तैयार किया जाएगा। इतना ही नहीं, जटायु की आवाज भी बिग बी ही देंगे। लेकिन अब मेकर्स ने उन्हें एक और अहम जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी कर ली है।
सूत्रों की मानें तो मेकर्स चाहते हैं कि अमिताभ बच्चन ‘रामायण’ के नैरेटर यानी सूत्रधार बनें। उनकी गहरी और प्रभावशाली आवाज़ फिल्म की शुरुआत से ही दर्शकों पर एक गहरा असर डाल सकती है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि फिल्म की ओपनिंग अमिताभ बच्चन की आवाज़ से करने की योजना है, जिससे कहानी का वजन और भी बढ़ जाएगा।
सामने आई एक चुनौती
हालांकि, इस नए रोल को लेकर एक समस्या भी खड़ी हो रही है। जटायु और नैरेटर दोनों के लिए अमिताभ बच्चन की एक ही आवाज़ का इस्तेमाल करना क्रिएटिव टीम के लिए चुनौती बन सकता है। दर्शकों को दोनों किरदारों में फर्क कैसे महसूस कराया जाए, इस पर चर्चा चल रही है। लेकिन मेकर्स का मानना है कि बिग बी की आवाज़ फिल्म के लिए सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट साबित होगी।
बिग बी की होगी पहली एंट्री
अगर यह डील फाइनल हो जाती है, तो फिल्म में रणबीर कपूर, सनी देओल या यश से पहले अमिताभ बच्चन की आवाज़ सुनाई देगी। यानी दर्शकों की पहली मुलाकात इसी आवाज़ से होगी, जो न केवल फिल्म की गंभीरता बढ़ाएगी बल्कि दर्शकों के बीच एक भावनात्मक जुड़ाव भी बनाएगी।