रुपाली गांगुली के बीजेपी में शामिल होने पर राजन शाही ने दी अपनी राय, कहा- ‘उसे स्मृति ईरानी से सीखना चाहिए…’

KNEWS DESK- टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने आज राजनीति में कदम रखा| ‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस ने भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली है| वहीं अब इस पर ‘अनुपमा’ के प्रोड्यूसर राजन शाही ने अपना रिएक्शन दिया|

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के प्रोड्यूसर राजन शाही ने रुपाली गांगुली के राजनीति में कदम रखने पर खुशी जताई है| उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि रुपाली ने बीजेपी जॉइन कर ली है| वो बहुत मेहनती और अपने काम के प्रति डेडिकेटेड हैं| वो बहुत अच्छी हैं और राजनीति में ऐसे लोगों की जरुरत है| ये जानते हुए कि वो अपने काम के प्रति समर्पित हैं, राजनीति में अच्छा ही करेंगी| अनुपमा शो को लेकर उनका जो प्रभाव है, वो उसका सही इस्तेमाल करेंगी|

Anupama Fame Actress Rupali Ganguly Joins Bjp Says I Will Follow The Path  Shown By Pm Narendra Modi- Rupali Ganguly Joins BJP: लोकसभा चुनाव से पहले  Anupama फेम रूपाली गांगुली ने थामा

उन्होंने आगे कहा- स्मृति ईरानी ने हम सबको पहले ही गर्व महसूस कराया है| रुपाली को उनसे सीखना चाहिए| रुपाली अपने काम के प्रति समर्पित हैं, तो मुझे नहीं लगता कि उसके साथ कोई समस्या होगी| हमारा सपोर्ट उसके साथ है|

बीजेपी में शामिल हुईं एक्ट्रेस रुपाली 

आपको बता दें कि रुपाली गांगुली ने दिल्ली हेडक्वार्टर में बीजेपी की सदस्यता ली है| इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने जब इस विकास के महायज्ञ को देखा तो मुझे महसूस हुआ कि मुझे भी इसमें हिस्सा लेना चाहिए| मुझे आप सबके आशीर्वाद और साथ की जरुरत है| बस जो भी मैं करूं वो सही और अच्छा हो|

About Post Author