मनोरंजन : बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव का 7 जून को यानी आज 42वां जन्मदिन है| हालांकि अमृता ने गिनती की कुछ ही फिल्में की हैं लेकिन कम फिल्में करने के बावजूद अभिनेत्री अमृता ने फिल्म की दुनिया में एक बड़ा मुकाम हांसिल किया है| शुरुआत में अमृता को काफी स्ट्रगल करना पड़ा लेकिन उनकी मेहनत रंग लाई और बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस बन गईं| साल 2006 में आई विवाह फिल्म ने अमृता राव को रातों-रात सुपर स्टार बना दिया|
विवाह फिल्म में अमृता राव के साथ शाहिद कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई| विवाह एक ऐसी मूवी है, जो हर किसी ने देखी होगी यह फिल्म हर किसी को मुंह जुबानी याद होगी| विवाह फिल्म में अमृता की सादगी और भोलापन लोगों के दिलों में कुछ इस कदर छाया कि कनाडा से लेकर अमेरिका तक अमृता को शादी के लिए रिश्ते आने लगे|
अमृता राव ने एक इंटरव्यू में बताया कि “जब विवाह रिलीज हुई तो मुझे शादी के ऑफर मिलने लगे| उस समय स्मार्ट फोन नहीं होते थे, इसलिए मुझे ये ख़त ज्यादातर कनाडा और अमेरिका के लोगों से मिलते थे।”
अमृता राव सिर्फ़ फिल्म विवाह में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी बिल्कुल सिम्पल हैं| अमृता राव और आरजे अनमोल ने साल 2014 में पुणे के इस्कॉन मंदिर में शादी की थी| इनकी शादी में कुल 1.5 लाख रुपए खर्च हुए थे| इतना ही नहीं शादी का जोड़ा भी इन्होंने सिर्फ 3 हजार रुपये का पहना था| अमृता और आरजे अनमोल साल 2020 में वीर बेटे के पेरेंट्स बने|
अमृता राव इन दिनों पति आरजे अनमोल के साथ अनेक सेलिबिट्रीज के इंटरव्यू करती हैं और अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर करती हैं|