KNEWS DESK – बॉलीवुड के मशहूर गायक उदित नारायण इन दिनों एक वायरल वीडियो के चलते सुर्खियों में हैं। इस वीडियो में वह अपने लाइव कॉन्सर्ट के दौरान एक महिला फैन को होठों पर किस करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही, उनके कुछ पुराने वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें वह फीमेल सिंगर्स को असहज करते दिख रहे हैं।
फैन को स्टेज पर किया किस
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उदित नारायण अपने फेमस गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर लाइव परफॉर्म कर रहे थे। इस दौरान एक फीमेल फैन स्टेज पर आई, और जैसे ही परफॉर्मेंस खत्म हुई, उदित ने उसे लिप टू लिप किस कर लिया। उनकी इस हरकत से दर्शक हैरान रह गए, और सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया।
https://x.com/ChotaLittl25535/status/1885993836029313296
यूजर्स ने की आलोचना
वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने उदित नारायण को ट्रोल किया और उनकी कड़ी आलोचना की। हालांकि, उदित नारायण ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने बिना किसी खेद के अपनी इस हरकत को सामान्य बताया।
श्रेया घोषाल और अल्का याग्निक के साथ भी वायरल वीडियो
यह पहली बार नहीं है जब उदित नारायण स्टेज पर किसी को असहज करते दिखे हैं। इससे पहले भी वह श्रेया घोषाल और अल्का याग्निक जैसे दिग्गज सिंगर्स को अवॉर्ड शो और लाइव परफॉर्मेंस के दौरान किस कर चुके हैं। इन वीडियो में श्रेया और अल्का के हैरानी भरे एक्सप्रेशन साफ नजर आते हैं, लेकिन लाइव शो होने की वजह से उन्होंने ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दी।
सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया
वायरल वीडियो के बाद जहां कुछ लोग इसे मजाकिया अंदाज में ले रहे हैं, वहीं कई यूजर्स ने इसे अनुचित करार दिया। कुछ यूजर्स ने तो उन्हें ‘उदित हाशमी’ तक कह दिया, जो इमरान हाशमी के किसिंग सीन्स पर आधारित एक मजाकिया टिप्पणी थी। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि यह वीडियो जानबूझकर वायरल किए जा रहे हैं ताकि वह चर्चा में बने रहें।