नयनतारा ने अन्‍नपूर्णी से हुए विवाद पर मांगी माफ़ी, पोस्ट शेयर कर लिखा ‘जय श्री राम’

KNEWS DESK – साउथ एक्ट्रेस नयनतारा की फिल्म ‘अन्‍नपूर्णी’ 29 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी| फिल्म रिलीज होते ही विवादों के घेरे में आ गयी| विवाद काफी बढ़ गया था| जिसके बाद लोगों ने फिल्म को डिलीट करने की मांग की थी| नेटफ्लिक्स ने बढ़ते विवाद के चलते फिल्म को हटा दिया था| अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी है| एक्ट्रेस ने कहा है कि वो खुद भगवान में पूजती हैं और किसी की भावनाओं को आहत करना उनकी टीम का मकसद नहीं था|

Nayanthara pens 'Jai Shri Ram' in apology note over 'Annapoorani' row

नयनतारा ने शेयर किया पोस्ट 

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा-चोड़ा नोट शेयर किया है| उन्होंने इस नोट की शुरुआत जय श्रीराम लिखकर की है| इसके बाद वह लिखती हैं कि ‘मैं ये नोट काफी भारी मन से लिख रही हूं| मेरी फिल्म अन्‍नपूर्णी ना सिर्फ एक फिल्म है बल्कि ये फिल्म लोगों को अपनी लाइफ में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट भी करती है|’

https://www.instagram.com/p/C2QAYrwP69S/

लोगों की भावनाओं को आहत करना हमारा मक्सद नहीं था

उन्होंने आगे लिखा, ‘हम इस फिल्म के जरिए एक पॉजिटिव मैसेज देना चाहते थे, लेकिन अनजाने में हमने कुछ लोगों की भावनाओं को आहत पहुंचाया है| मेरा या मेरी टीम का ऐसा कोई मक्सद नहीं था कि हम लोगों को तकलीफ पहुंचाए| मैं खुद भी वह इंसान हूं जो भगवान को मानती है| मैं भगवान की पूजा करती हूं, मंदिर जाती हूं| इसलिए ये आखिरी चीज होगी जो मैं करुंगी| मैंने जिन लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है, उन सभी से माफी मांगना चाहती हूं| पिछले दो दशक के फिल्मी करियर में मेरी मक्सद सिर्फ और सिर्फ पॉजिटिविटी फैलाना रहा है|’

बीते कुछ दिनों से इस फिल्म पर जमकर विवाद हो रहा है| एक दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज हुई जब ये फिल्म 29 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आई है, जो हड़कंप मच गया| फिल्म पर ‘हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने’ का आरोप लगाया गया, जिसके बाद इस फिल्म को ओटीटी से हटा दिया गया|

आपत्तिजनक टिप्पणी की वजह से मचा था बवाल 

फिल्म में भगवान राम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी| मूवी में भगवान श्रीराम को ‘मांस खाने वाला’ बताया गया है| जिस वजह से लोग भड़क उठे थे और  नेटफ्लिक्स को बैन करने की मांग शुरु कर दी थी| वहीं विवाद बढ़ता देख नेटफ्लिक्स ने फौरन इसपर एक्शन लिया और हिंदुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए नयनतारा की फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटाने का फैसला लिया|

About Post Author