KNEWS DESK – बिग बॉस 18 की चर्चित कंटेस्टेंट चाहत पांडे इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह सिलसिला तब शुरू हुआ जब फैमिली वीक के दौरान अविनाश मिश्रा ने घर के अंदर चाहत के रिलेशनशिप पर सवाल खड़े किए। उन्होंने दावा किया कि चाहत का एक बॉयफ्रेंड है। हालांकि, चाहत ने इस दावे पर चुप्पी साधे रखी। इसके बाद सोशल मीडिया पर चाहत और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड मानस शाह की तस्वीरें वायरल होने लगीं, जिससे अफवाहों को और हवा मिली।
मानस शाह ने तोड़ी चुप्पी
सोशल मीडिया पर चाहत और मानस की वायरल तस्वीरों ने फैंस के बीच चर्चा का बाजार गर्म कर दिया। इन अफवाहों के बीच मानस शाह ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इन सभी खबरों को खारिज किया। एक इंटरव्यू में उन्होंने स्पष्ट किया कि चाहत और वह केवल अच्छे दोस्त हैं और उनका रिश्ता अफेयर से कोसों दूर है।
मानस ने बताया कि वायरल हो रही तस्वीरें एक शूट के सेट की हैं, जहां वे दोनों अपने सीरियल की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग बिना सोचे-समझे इन तस्वीरों को क्रॉप कर वायरल कर रहे हैं, जिससे गलतफहमियां पैदा हो रही हैं।
चाहत के संघर्ष को सराहा
मानस शाह ने इंटरव्यू में चाहत के संघर्ष और मेहनत की तारीफ की। उन्होंने कहा, “चाहत एक बेहतरीन इंसान हैं। उन्होंने अपने माता-पिता और परिवार के लिए अपनी पूरी जिंदगी समर्पित कर दी है। मैं उनके संघर्ष और उनकी ईमानदारी का बहुत सम्मान करता हूं। उनका जीवन किसी प्रेरणा से कम नहीं है।”
मानस ने आगे कहा कि वह बिग बॉस के घर में जाकर इन अफवाहों पर विराम लगाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि सच सबके सामने आए। चाहत जैसी दिखती हैं, वह वैसी ही हैं—एक सच्ची, ईमानदार और मेहनती इंसान। इन अफवाहों से उन्हें तकलीफ पहुंच रही है, और मैं इसे खत्म करना चाहता हूं।”
अफवाहों पर चाहत की प्रतिक्रिया
चाहत पांडे ने इन अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उनके प्रशंसक चाहते हैं कि वह जल्द ही इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखें। वहीं, उनके संघर्ष और करियर पर मानस शाह के बयान ने चाहत की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के प्रति एक सकारात्मक दृष्टिकोण पेश किया है।