महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ ने वर्ल्डवाइड मचाया धमाल, 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म

KNEWS DESK – साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म ‘गुंटूर कारम’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है| रिलीज के बाद से ही फिल्म धुआंधार कारोबार कर रही है| फिल्म ने जहां घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन किया है तो वहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म का दबदबा है| अपने पांच दिनों के कलेक्शन के साथ फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था तो वहीं एक हफ्ते के अंदर ही फिल्म ने दुनियाभर में 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है|

Guntur Kaaram box office Day 7 Mahesh Babu film mints Rs 212 crore in Week  1 - India Today

महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’

महेश बाबू ने फिल्म ‘गुंटूर कारम’ से बड़े पर्दे पर वापसी की है| फिल्म ने रिलीज होते शानदार कलेक्शन किया है| गुंटूर कारम ने अपने पहले हफ्ते में ही वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का बिजनेस करके कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं| फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन शेयर किया है| जिसके मुताबिक 212 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ ‘गुंटूर कारम’ 200 करोड़ क्लब का हिस्सा बनने वाली साल 2024  की पहली फिल्म बन गई है|

साल की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बनी गुंटूर कारम

महेश बाबू की फिल्म ने साल 2024 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म का खिताब भी अपने नाम कर लिया है| इस साल अब तक मैरी क्रिसमस, ना सामी रंगा, अयलान, हनुमान और कैप्टन मिलर जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है| लेकिन ‘गुंटूर कारम’ ने इन सभी फिल्मो को पछाड़कर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है|

रीजनल सिनेमा में भी रचा इतिहास 

महेश बाबू की फिल्म ने पहले हफ्ते में वर्ल्डवाइड 212 करोड़ कमाकर रीजनल सिनेमा में भी इतिहास रच दिया है| रीजनल सिनेमा में अब तक किसी फिल्म ने इतनी तेजी से 200 करोड़ क्लब में एंट्री नहीं ली थी|

महेश बाबू की 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली बनी दूसरी फिल्म 

इसके अलावा पहले के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ ‘गुंटूर कारम’ 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली महेश बाबू की दूसरी फिल्म भी बन गई है| पहले नंबर पर 214.8 करोड़ की कमाई के साथ अब भी फिल्म सरिलेरु नीकेवरु है, हालांकि ‘गुंटूर कारम’ यह आंकड़ा पार करने के काफी करीब आ गई है|

यह भी पढ़ें – बाबा गुरमीत राम रहीम को मिली 50 दिन की पैरोल, वीडियो जारी कर अपने अनुयायियों को दिया संदेश,”भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को दीपावली की तरह मनाने की करी अपील”

About Post Author