किंग खान की फिल्म जवान की हो रही बम्पर एडवांस बुकिंग, पहले ही दिन तोड़ेगी ‘पठान’ का रिकॉर्ड

KNEWS DESK – बॉलीवुड किंग खान की जवान का फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं | जवान इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है| रिलीज होने से पहले ही फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ने के करीब है| फिल्म की धुंधाआर एडवांस बुकिंग हो रही है|फैन्स के बीच फिल्म का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है| सभी शाहरुख के अलग-अलग लुक्स को देखने के लिए बेताब हैं|आपको बताते हैं जवान की कितनी एडवांस बुकिंग हो चुकी है  |

दिल्ली-मुंबई में हो रही  बंपर एडवांस बुकिंग

शाहरुख खान की ‘जवान’ का क्रेज रिलीज से पहले ही ऑडियंस के सिर पर चढ़ा हुआ है | फिल्म की धुंधाआर एडवांस बुकिंग हो रही है| दिल्ली और मुंबई में फिल्म के धड़ाधड़ टिकट बिक रहे हैं| दिल्ली में ‘जवान’ के लिए ऑक्यूपेंसी रेट 22 फीसदी है जबकि मुंबई में इसे 18 फीसदी ऑक्यूपेंसी मिल रही है| दिल्ली में एडवांस बुकिंग से फिल्म ने प्री सेल में ढाई करोड़ रुपये कमा लिए हैं वहीं मुंबई में भी डेढ़ करोड़ की कमाई कर ली है| और बाकी जगहों पर भी फिल्म की जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है|

खबरों के मुताबिक जवान ने 2डी हिंदी वर्जन के लिए लगभग 5 लाख 29 हजार से ज्यादा टिकट और हिंदी आईमैक्स के लिए 11 हजार से ज्यादा टिकट बेचे हैं| इसके बाद तमिल के लिए 19 हजार टिकट और तेलुगु वर्जन के लिए 16 हजार टिकट बिक गए हैं|

सिंगल स्क्रीन पर ‘जवान’ को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

वहीं फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शेयर किया कि न केवल नेशनल सिनेमा चेन्स में  बल्कि नॉन-नेशनल चेन्स और सिंगल स्क्रीन पर फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है जिससे टियर 2 शहरों में भी सुबह के शो शुरू हो रहे हैं| आज तरण ने ट्विट कर फिल्म की बुकिंग के बारे में बताया है| जवान एडवांस बुकिंग स्टेट्स- नेशनल चेन्स में गुरवार,दिन 1 के लिए टिकट बेचे गए अपडेट सोमवार, सुबह 10.45पीवीआर+ आईएनओएक्स में 2 लाख 3 हजार टिकट, सिनेपोलिस में 43,000 टिकट, कुल 2 लाख 46 हजार टिकट बिके|

कितना कलेक्शन करेगी फिल्म 

आंकड़ों के आधार पर, ‘जवान’ की ओपनिंग डे की कमाई 16 करोड़ 3 लाख कंफर्म है| फिल्म की रिलीज के बाद ये आंकड़ा बदलेगा और इसमें कई करोड़ का इजाफा होने की पूरी उम्मीद है|अभी ‘जवान’  का लक्ष्य ‘पठान’ के ओपनिंग डे के कलेक्शन 57 करोड़ रुपये को तोड़ना है| डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘पठान’ ने भारत में 543 करोड़ रुपये की कुल कमाई की थी| इसी के साथ ये देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई थी| अब देखने वाली बात होगी कि ‘जवान’ की ओपनिंग डे की कमाई कितनी रहती है| एटली के निर्देशन में बनी यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी| ‘जवान’ हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषाओं भी रिलीज होगी|

About Post Author