KNEWS DESK – बॉलीवुड की पावर कपल लिस्ट में शामिल काजोल और अजय देवगन की जोड़ी हमेशा से चर्चा में रही है। जहां अजय देवगन अपनी शांत और गंभीर छवि के लिए जाने जाते हैं, वहीं काजोल खुली किताब की तरह बिंदास और बेबाक मिजाज रखती हैं। इन दोनों के स्वभाव में इतना अंतर होने के बावजूद इनकी शादी 26 साल से मज़बूती से टिकी हुई है। अब काजोल ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी शादीशुदा ज़िंदगी का ऐसा राज बताया है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
काजोल का खुलासा
काजोल से जब पूछा गया कि वह अपनी ऊर्जा को अजय देवगन जैसे शांत व्यक्ति के साथ कैसे संतुलित रखती हैं, तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, “ऐसा ही होना चाहिए, नहीं तो हम लोग बहुत पहले ही अलग हो जाते।” इस एक वाक्य में काजोल ने साफ कर दिया कि उनका और अजय का रिश्ता इसलिए सफल है क्योंकि दोनों एक-दूसरे की खूबियों और कमजोरियों को स्वीकार करते हैं।
सेलेक्टिव सुनना और भूलना है हैप्पी मैरिज का फॉर्मूला
जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके और अजय के बीच कोई ऐसी रणनीति है जिससे दोनों एक-दूसरे की बातों को बैलेंस करते हैं, तो काजोल ने चुटकी लेते हुए जवाब दिया,“हैप्पी मैरिज का सीक्रेट है कि अधूरी बातें सुनो और सेलेक्टिव चीजें भूल जाओ।”
उन्होंने आगे कहा, “कुछ बातें भूलना ज़रूरी होता है और कुछ बातें ना सुनना उससे भी ज़्यादा ज़रूरी।” काजोल का मानना है कि हर रिश्ते में गिले-शिकवे होते हैं, लेकिन उन्हें ज़हन में रखने के बजाय भूल जाना और आगे बढ़ना ज़्यादा ज़रूरी है।
कई बार सोशल मीडिया पर इस कपल की कैमिस्ट्री को लेकर अटकलें लगती रहती हैं। कुछ यूजर्स अजय को ‘कम एक्सप्रेसिव’ बताकर सवाल उठाते हैं कि क्या वो अपनी शादी में खुश हैं। लेकिन काजोल के हालिया बयान ने एक बार फिर इन सभी कयासों को खारिज कर दिया है।
फैंस के लिए भी एक सीख
काजोल की यह मैरिज टिप न सिर्फ उनके और अजय के रिश्ते की गहराई को दिखाती है, बल्कि यह भी समझाती है कि हर सफल रिश्ते के पीछे “सुनने और भुलाने की समझदारी” ज़रूरी होती है।