KNEWS DESK- एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़कर लोगों को अपने जोक्स का दीवाना बनाने वाले राजू श्रीवास्तव देश के बेस्ट स्टैंडअप कॉमेडियन में से एक थे। वह जब-जब कैमरे के सामने आए, तो लोगों को इतना हंसाया कि लोग पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो गए। लोगों के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान लाने वाले राजू श्रीवास्तव ने 2022 में दुनिया को अलविदा कह दिया था।
लोगों के दिलों में सदा के लिए बसे हैं गजोधर भैया
21 सितंबर को राजू श्रीवास्तव की पहली डेथ एनिवर्सरी है। उन्होंने कई अलग तरह के किरदार में लोगों का मनोरंजन किया। इतना ही नहीं, यूएस, ब्रिटेन, दुबई जैसी कई विदेशी जगहों पर उन्होंने लाइव परफॉर्मेंस भी दिया। मगर इन सबमें राजू श्रीवास्तव के कुछ कैरेक्टर्स ऐसे रहे, जो लोगों के दिलों में सदा के लिए बस गए।
लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर देते थे राजू श्रीवास्तव
गजोधर भैया के अलावा राजू श्रीवास्तव और भी नामों का इस्तेमाल अपनी कॉमेडी में करने के लिए जाने जाते थे। वह अपने किरदारों के लिए अपने आसपास के लोगों से प्रेरणा लेते थे। गजोधर, संकटा, बैजनाथ ये सब कुछ ऐसे नाम थे, जो लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर देते थे।
‘जीजा’ और ‘फूफा’ बनकर भी लोगों को गुदगुदाया
राजू श्रीवास्तव ने ‘जीजा’ और ‘फूफा’ बनकर भी लोगों को गुदगुदाया है। उनके हास्य किरदारों में एक किरदार ये भी रहा कि शादियों में मेहमान खाने को लेकर घबरा जाते हैं जब कैमरामेन उन पर ध्यान देते हैं। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला था कि शादियों के दौरान जीजाजी और फुफाजी शादियों के दौरान दी जाने वाली सेवाओं और आवास के बारे में लगातार बड़बड़ा रहे थे।
सबसे फेमस था ये डायलॉग
उनका एक डायलॉग था- शादी में सबसे खराब हालत तभी होती है, जब लाइटिंग में लाखों रुपये खर्चा किए हैं लेकिन जनरेटर नहीं मंगाया जाता है। राजू श्रीवास्तव का ये डायलॉग भी काफी फेमस हुआ।