KNEWS DESK – बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों अपने कुकिंग व्लॉग्स को लेकर खूब सुर्खियों में रहती हैं। फराह अपने कुक दिलीप के साथ बड़े-बड़े सेलेब्स के घर जाकर मजेदार कुकिंग व्लॉग्स बनाती हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं। हाल ही में फराह ने एक नया व्लॉग शेयर किया है, जिसमें वह केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के घर पहुंचीं। इस दौरान दिलीप की एक खास डिमांड ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दिल्ली में नितिन गडकरी से मुलाकात
व्लॉग की शुरुआत काफी मजेदार अंदाज में होती है, जहां फराह खान के कुक दिलीप गलती से स्विमिंग पूल में गिर जाते हैं। इसके बाद उन्हें पूल से बाहर निकाला जाता है और फिर फराह व दिलीप, नितिन गडकरी से मुलाकात करते नजर आते हैं।
इस दौरान फराह खान थोड़ी नर्वस दिखाई दीं। उन्होंने बताया कि उनके शो में यह पहली बार है जब किसी राजनेता की एंट्री हुई है, इसलिए वह थोड़ा घबरा रही हैं। नितिन गडकरी ने दोनों का गर्मजोशी से स्वागत किया और अपने घर का पूरा टूर भी करवाया।
नितिन गडकरी ने फराह और दिलीप को अपना स्पेशल कॉन्फ्रेंस रूम दिखाया, जिसे गोबर से पेंट किया गया था। यह देखकर फराह खान हैरान रह गईं। व्लॉग की शुरुआत में फराह और दिलीप ने नितिन गडकरी को नमस्ते किया, वहीं दिलीप ने उनके पैर भी छुए।
दिलीप ने रख दी गांव की सड़क बनाने की मांग
मुलाकात के दौरान दिलीप ने अचानक सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। उन्होंने नितिन गडकरी से सीधे कहा, “सर, मेरे गांव दरभंगा में एक सड़क बनवा दीजिए।” दिलीप की यह बात सुनकर फराह खान मजाकिया अंदाज में अपना माथा पकड़ लेती हैं, जिसका रिएक्शन लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
दिलीप की डिमांड पर फराह खान मुस्कुराते हुए बोलीं, “अरे सर, आप तो इतने बड़े-बड़े फ्लाईओवर और एक्सप्रेसवे बना रहे हैं।” इस पर दिलीप ने फिर कहा, “मेरे गांव में अच्छी सड़क बन जाएगी तो बहुत मदद हो जाएगी।” दिलीप की सादगी और बात सुनकर नितिन गडकरी भी मुस्कुरा उठे।
नितिन गडकरी ने शेयर किया फिटनेस सीक्रेट
व्लॉग के दौरान नितिन गडकरी ने अपना डेली रूटीन भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि वह रोज सुबह 7 बजे उठकर वर्कआउट करते हैं। उन्होंने कहा, “एक समय मेरा वजन 135 किलो था, अब 89 किलो है। यह सब नियमित एक्सरसाइज की वजह से संभव हुआ है।”